दरअसल, विकास दुबे की वायरल हुईं यह तस्वीरें भारत की नहीं हैं। वह कुछ दिन पहले नेपाल के काठमांडू में टूर पर गए थे, जहां उन्होंने एक बार में युवती के साथ ये आपत्तिजनक फोटो खिंचवाई थीं। युवती को कुछ लोग नेपाल की मॉडल बता रहे हैं तो कुछ लोग कॉलगर्ल बता रहे हैं। यह तस्वीरों करीब दो साल पहले की बताई जा रही हैं।