छोटी सी लव स्टोरी का खौफनाक अंत: साथ जीने की खाई कसमें, लेकिन खुद चुन ली दर्दनाक मौत..लिख गए Sorry


ललितपुर (उत्तर प्रदेश). प्यार एक पवित्र रिश्ता है, जिसकी यादों में प्रेमी पूरी जिदंगी बिता देते हैं। जरूरी नहीं कि आप जिससे प्रेम करते हैं उसके साथ शादी हो। लेकिन आजकल ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पर कुछ लोग अगर शादी नहीं कर पाते हैं तो साथ आत्महत्या जैसा बड़ा कमद उठा लेते हैं। ऐसा ही एक खौफनाक मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सामने आया है। जहां साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन की पटरी पर आकर सुसाइड कर लिया। वहीं लड़के ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें मरने के पीछे की वजह भी लिखी हुई है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2021 1:13 PM IST
15
छोटी सी लव स्टोरी का खौफनाक अंत: साथ जीने की खाई कसमें, लेकिन खुद चुन ली दर्दनाक मौत..लिख गए Sorry


दरअसल, शनिवार सुबह ललितपुर जिले के जाखलौन रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले हैं। जिनकी पहचान पुलिस ने निलेश (19) और काजल(17) के रूप में की है जो कि थाना बालाबेहट इलाके के बम्होरी के रहने वाले थे। वहीं पास में ही एक मोटरसाइकिल भी मिली है। जांच में सामने आया है कि दोनों एक दिन पहले शुक्रवार की रात से घर से नाराज होकर भागे हुए थे।
 

25


पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन उनके घरवाले इस बात को मंजूर नहीं थे। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि वह दोनों आपस में रिश्ते में भाई-बहन होते थे, जिसके चलते परिवार शादी करने को तैयार नहीं था। घटना के बाद प्रेमी-प्रेमिका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों की तस्वीरें हैं। वहीं लड़के ने मरने से पहले सोशल साइट पर सुसाइड नोट लिखकर भी पोस्ट किया है।

35


प्रेमी लड़के नीलेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं काजल से बहुत प्यार  करता हूं, दोनों शादी करना चाहते हैं, हम साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे। लेकिन फिर भी उसके घरवालों ने काजल की शादी कहीं और करने जा रहे हैं। जबकि दोनों के परिवार को यह बात पता है। अगर उसकी शादी कहीं और हो जाती तो वह मर जाती और मुझे जेल जाना पड़ता। इसलिए अब हम साथ अपनी मर्जी से मर रहे हैं।

45


सुसाइड नोट में लिखा कि हमारे मरने की वजह कोई और नहीं, बल्कि हम खुद हैं। साथ जी नहीं पाए तो कम  से कम साथ मर तो पाएंगे। इसमें किसी का कोई दबाव नहीं है। इसलिए हमारे घरवालों को परेशान नहीं किया जाए। हम अपन परिवार से माफी मांगते हैं। वहीं नीलेश ने लिखा 'अगर हमारे मम्मी पापा को कोई भी परेशानी आएगी तो उसके जिम्मेदार काजल की मम्मी और उसके दोनों भाई आकाश और रोमी पर होगी। साथ हमारी मम्मी अगर परेशान हो तो आप लोगों से निवेदन है कि उनकी मदद करना। बस और क्या बोलूं आप कहेंग कि यह तो बहुत बोल रहा है, इसिलए आखिरी बार सभी को जय सिया राम।

55

पुलिस ने दोनों को शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों के घरवालों के साथ-साथ पड़सियों से पूछताछ की जा रही है। (मृतक लड़की का शव)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos