आधी रात को बुलानी पड़ी बुलानी पड़ी JCB और फायर बिग्रेड
दरअसल, यह घटना मुरादाबाद के डिलारी थाना इलाके के राजपुर केसरिया गांव से सामने आई है। जहां नकली शराब बनाने वाले राजेन्द्र सिंह के घर से रात को करीब 12 बजे जहरीली गैस निकलने की सूचना मिली थी। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची लेकिन, गैस के कारण अंदर नहीं जा सकी। इसके बाद फायर बिग्रेड बुलवाई और कमरों में पानी का छिड़काव करवाया। तब कहीं जाकर गैस का असर कम हुआ। पुलिस टीम अंदर पहुंची तो कमरे में चार लोगों के शव पड़े हुए थे। जिनकी पहचान राजेंद्र और उसके दो बेटों व एक नौकर का शव शामिल था।