UP में एक साथ पिता-2 बेटों और नौकर की मौत, तहखाने में पड़े थे शव..लेकिन पुलिस नहीं जा पा रही थी अंदर

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां अचानक 4 लोगों की मौत से इलाके में हडकंप मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर के नीचे बने एक तहखाने से चारों शव बरामद किए हैं। बताया जा रहा कि तहखाने में नकली शराब बनाई जा रही थी। इसी दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा और हादसा हो गया। पढ़िए तहखाने के खौफनाक कहानी...
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2021 6:13 AM IST
14
UP में  एक साथ पिता-2 बेटों और नौकर की मौत, तहखाने में पड़े थे शव..लेकिन पुलिस नहीं जा पा रही थी अंदर

आधी रात को बुलानी पड़ी बुलानी पड़ी JCB और  फायर बिग्रेड
दरअसल, यह घटना मुरादाबाद के डिलारी थाना इलाके के राजपुर केसरिया गांव से सामने आई है। जहां नकली शराब बनाने वाले राजेन्द्र सिंह के घर से रात को करीब 12 बजे जहरीली गैस निकलने की सूचना मिली थी। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची लेकिन, गैस के कारण अंदर नहीं जा सकी। इसके बाद फायर बिग्रेड बुलवाई और कमरों में पानी का छिड़काव करवाया। तब कहीं जाकर गैस का असर कम हुआ। पुलिस टीम अंदर पहुंची तो कमरे में चार लोगों के शव पड़े हुए थे।  जिनकी पहचान राजेंद्र और उसके दो बेटों व एक नौकर का शव शामिल था। 

24

एक बार जेल गया, लौटकर फिर करने लगा वही काम
पुलिस जांच में सामने आया है कि राजेंद्र सिंह जहरीली शराब बनाकर बेचता था। वो पिछले एक साल से यह काम कर रहा था। पहले भी उसके घर से पुलिस ने 250 पेटी नकली शराब की बरामद थी। पुलिस ने  कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया था। लेकिन जेल से आने के बाद वह फिर वही काम करने लगा। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब बनाने के प्रयोग के दौरान गैस लीक होने से चारों की मौत हुई है। फिलहाल जांच चल रही है।
 

34

JCB से शुरू हुई तहखाने की खुदाई
जहरीली गैस का रिसाव लगातार होने की वजह से पुलिस रात की वजह से तहखाने की जांच ठीक से कर नहीं सकी। इसके लिए अगले दिन सुबह यानि मंगलवार को  पुलिस पूरी टीम के साथ गांव पहुंची। जिसके बाद JCB से तहखाने को खोदने का काम शुरू किया गया। मौके पर  DM शैलेंद्र कुमार सिंह, DIG शलभ माथुर और SSP पवन कुमार भी थे। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में नकली शराब की पेटियां बरामद हुई हैं।
 

44

पत्नी ने बताई पूरी कहानी
पुलिस इस मामले में लगातार गांववालों और मृतक की पत्नी फूलवती से लगातार पूछताछ कर रही  है। महिला ने बताया कि जब काफी देर होने के बाद कोई हलचल नहीं हुई तो मुझे शक हुआ। इसके बाद आवाज भी लगाई, लेकिन कोई जबाव नहीं आया। जब अंदर वंहा पहुंची तो चारों के शव कमरे में पड़े हुए थे। आसपास के लोगों को बुलाकर मौके पर बुलाया। लेकिन गैस की गंध के चलते कोई अंदर नहीं जा पा रहा था। क्योंकि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos