मुंहमांगा दहेज फिर बेटी को मारता था पति
हिना के पिता ने बताया हमने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की थी। अपने दामाद को मुंहमांगा दहेज दिया था, शादी में किसी भी तरीके की कोई कमी नहीं छोड़ी थी, लेकिन फिर भी उनका दामाद उसकी मां और पिता हिना को परेशान करते थे। इतना ही नहीं अमन उसके साथ मारपीट तक करता था। कुछ दिन पहले ही हिना ने फोन करके सारी बात बताई थी कि वह शादी करके बहुत दुखी है।