शादी के 6 माह बाद कमिश्नर की पत्नी ने की आत्महत्या, अफसर पति की करतूत आई सामने..पूरा परिवार गिरफ्तार



नोएडा (उत्तर प्रदेश). देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जीएसटी डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर अमन सिंगला की पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड की। आनान-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती करा गया। जहां उनकी इलाज को दौरान मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2021 2:38 PM IST

15
शादी के 6 माह बाद कमिश्नर की पत्नी ने की आत्महत्या, अफसर पति की करतूत आई सामने..पूरा परिवार गिरफ्तार


दुखी होकर मरने को मजबूर हुई कमिश्नर की पत्नी
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली यह घटना नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-99 की सुप्रीम कोर्ट सोसायटी की है। जहां कस्टम एंड नारकोटिक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर की पत्नी ने हिना सिंगला जहर खाकर अपनी जान दे दी। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से अमन हमारी बेटी को  दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। वह आए दिन उसको इतना प्रताड़ित करने लगा था कि वह मरने के लिए मजबूर हो गई।
 

25


6 महीने पहले कमिश्नर ने हिना से की थी शादी
बता दें कि अमन सिंगला मूलरूप से पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं। 6 महीने पहले अक्टूबर में संगरूर पंजाब में रहने वाली हिना से उसकी शादी हुई थी। हिना सीए कर चुकी है और एलएलबी फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही है और आगे चलकर वह वकालत करने वाली थी। (हिना का परिवार)

35


 मुंहमांगा दहेज फिर बेटी को मारता था पति
हिना के पिता ने बताया हमने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की थी। अपने दामाद को मुंहमांगा दहेज दिया था, शादी में किसी भी तरीके की कोई कमी नहीं छोड़ी थी, लेकिन फिर भी उनका दामाद उसकी मां और पिता हिना को परेशान करते थे। इतना ही नहीं अमन उसके साथ मारपीट तक करता था। कुछ दिन पहले ही हिना ने फोन करके सारी बात बताई थी कि वह शादी करके बहुत दुखी है।
 

45


मौसी के सामने पति ने की बदसलूकी
हिना की मौसी ने बताया कि समझौते के लिए वह  कुछ दिन पहले चंडीगढ़ से नोएडा आई थी। बुधवार को दोनों पक्षों में बातचीत कर समझौते का प्रयास कर रही थीं। तभी अमन ने पत्नी के साथ बदसलूकी कर दी। इससे नाराज होकर हिना ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

55


पुलिस ने पूरे परिवार को गिरफ्तार
 घटना के बाद नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने मौके पर पहुंचे और अमन सिंगला और उसके माता-पिता को हिरासत में लिया है। आरोपी परिवार के खिलाफ देहज प्रताड़ना एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि हिना ने बुधवार शाम में जहर खाया था, गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती काराया गया। लेकिन एक दिन बाद गुरूवार ने उसने दम तोड़ दिया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos