TIK TOK वीडियो में स्टाइल मारते दिखे युवा पुलिसवाले

Published : Jul 31, 2019, 01:04 PM IST

लगता है कि ड्यूटी से ज्यादा कुछ नौजवान पुलिसवालों को TIK TOK का चस्का लग गया है। यह कोई मामला नहीं है। इससे पहले भी पुलिसवालों के TIK TOK वीडियो आते रहे हैं। यह मामला यूपी के एटा का है।

PREV
15
TIK TOK वीडियो में स्टाइल मारते दिखे युवा पुलिसवाले
एटा. TIK TOK भी किसी नशा से कम साबित नहीं हो रहा है। अब इन्हें ही देख लीजिए। ड्यूटी के दौरान एक नौजवान पुलिसवाला और पुलिसवाली का TIK TOK पर गाने के साथ स्टाइल मारता वीडियो वायरल हुआ है।
25
दोनों अलीगंज थाना के राजकारामपुर में तैनात हैं। हालांकि जब वायरल वीडियो यहां-वहां से होते हुए एसएसपी स्वप्निल ममगई के पास तक पहुंचा, तब उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि वीडियो को एटा सीओ अलीगंज को जांच के लिए सौंपा गया है।
35
45
55

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories