बता दें कि आरोपी जुनैद की शादी आज से 12 साल पहले लिसाड़ीगेट रहने वाली रेशमा के साथ हुई थी। उसके तीन बच्चे थे, लेकिन अब दो ही बचे। वह अपने परिवार का पूरा ख्याल रख रहा था, लेकिन ईद के दिन उसके सिर पर खून सवार हो गया। वारदात वाली रात जुनैद की 10 साल की बेटी जुलिकार, व 5 साल का बेटा अजीज ईद मनाने के लिए अपने मामा के घर चले गए थे। सिर्फ पति-पत्नी और मृतका बेटी ही थी।