गुरुवार को बड़ौत कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी को अरेस्ट कर घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक नीटू का उसकी पत्नी रजनी से विवाद चल रहा है। जिस आधार पर पुलिस ने रजनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की वारदात से पर्दा उठ गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि नीटू की हत्या उसकी पत्नी रजनी ने ही कराई है।