महिला ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुराने आशिक पर दर्ज कराया केस, फिर..

देवरिया (Uttar Pradesh । रिश्तों को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने पति के फुफेरे भाई से अवैध संबंध बना ली थी। इसके बाद उससे पैसे भी लिया करती थी, लेकिन, जब पैसे मांगने शुरू किया तो पति भी पत्नी की इस करतूत का विरोध करने लगा। इसी बीच महिला ने नया प्रेमी बना लिया और पति की हत्‍या कर पुराने प्रेमी पर केस दर्ज करवा दिया। लेकिन, पुलिस ने नए प्रेमी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। यह घटना लार थाना क्षेत्र के सहजौर की है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2020 10:17 AM IST
15
महिला ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुराने आशिक पर दर्ज कराया केस, फिर..


सहजौर निवासी मुन्नी देवी के अपने पति के फुफेरे भाई वीरेंद्र से अवैध संबंध थे। कई बार रुपए लिए थे। वीरेंद्र बार-बार पैसे की मांग कर रहा था। इसका विरोध (राजमंगल) पति भी करता था।
(प्रतीकात्मक फोटो)

25


मुन्नी देवी की दोस्ती इसी बीच भटनी इलाके के रामध्यान नाम के युवक से हो गई, जिसके बाद पति की हत्या कर वीरेंद्र को फंसाने की योजना बनाई। अपने प्रेमी से यह भी कहा कि वीरेंद्र को ब्लैकमेल कर और पैसे की मांग करेंगे।

(प्रतीकात्मक फोटो)

35


26 नवंबर की रात रामध्यान, मुन्नी देवी के घर पंहुचा। जांच में यह बात सामने आई कि प्रेमी ने राजमंगल का हाथ पकड़ा और मुन्नी देवी ने गला दबाकर हत्या कर दी। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

45


मुन्नी देवी ने पति के मोबाइल का सिम भी तोड़ दिया। इसके बाद प्लान के तहत पत्नी ने हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया और शक अपने पुराने प्रेमी वीरेंद्र पर जता दिया। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

55


जांच में जुटी पुलिस ने जब सोमवार को रामध्यान हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो सच्चाई सामने आ गई। अब पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos