कुलदेवी को खुश करने के लिए मासूम बेटों के सामने दे दी पत्नी का बलि, 8 साल के बेटे ने खोल दिया राज

सोनभद्र(Uttar Pradesh).  यूपी के सोनभद्र के सीमावर्ती जिले सिंगरौली के बसौड़ा गांव में बुधवार रात दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तांत्रिक ने कुल देवी को खुश करने के लिए मासूम बच्चों के सामने अपनी पत्नी की बलि चढ़ा दी। कुल्हाड़ी से सिर काट कर हत्या करने के बाद पत्नी का शव कमरे में दफना दिया और कटा सिर कुल देवी के समीप ले जाकर गाड़ दिया। मामले में पुलिस को पति पर ही शक था, उसी दौरान पुलिस ने 8 वर्षीय बेटे से प्यार से पूछताछ की तो वह सहम गया जिसके बाद पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने पति को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की, जिससे सारा राज सामने आ गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 7:45 AM IST
15
कुलदेवी को खुश करने के लिए मासूम बेटों के सामने दे दी पत्नी का बलि, 8 साल के बेटे ने खोल दिया राज

बसौड़ा गांव के छीपा टोला निवासी तांत्रिक बृजेश केवट ने बुधवार रात अपनी पत्नी बिट्टी देवी (45) की कुल्हाड़ी से हत्या की तब उसके दो बच्चे सुबेंद्र कुमार (10) और मनोज केवट (8) कमरे में ही मौजूद थे। मां की चीख सुनकर दोनों बच्चे वहां से भागे और भय के चलते कहीं छिप गए।
 

25

सुबह होने पर बच्चों ने कुछ जानकारी गांव वालों को दी तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद  पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह, एएसपी प्रदीप शेंडे, टीआई अरुण कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी दीपेंद्र पाठक ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
 

35

पुलिस ने मृतका के 8 वर्षीय बेटे से पूछताछ की तो वह सहमा सा दिखा। पुलिस ने प्यार से पूछताछ की तो उसने पुलिस को घटना के बारे में बता दिया। जिसके बाद से पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू की।
 

45

घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गांव के पास से ही धर दबोचा। करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ के दौरान आरोपी ने सारे राज उगल दिए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली।
 

55

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने घटना का राजफाश करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। बताया कि आरोपी ने स्वयं से इस तरह की वारदात को अंजाम दिया या इसके लिए उसे किसी ने उकसाया था। इसका पता लगाया जा रहा है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos