लखनऊ(Uttar Pradesh). कोरोना संक्रमण के चलते शहर छोड़कर गांव लौटे प्रवासियों के लिए योगी सरकार एक खास योजना चलाने जा रही है। बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना तहत प्रवासी श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला किया गया है । बताया जा रहा है कि इस योजना से करीब एक लाख लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों को स्वरोजगार के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। सबसे खास बात ये होगी कि इस ऋण में 35 से 50 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रवासी श्रमिकों को काफी फायदा होने जा रहा है।