हत्या के कुछ देर पहले दोनों की बातचीत हुई थी उसके इभी रिकॉर्डिंग विवेक के फोन में मिली है.. डॉ. विवेक कह रहा है "योगिता, कहां पर हो, मैं घर के बाहर आ गया हूं, जल्दी आ जाओ।" इस पर योगिता का जवाबा आता है... "मैं घर पर ही हूं, दो मिनट में बाहर आ रही हूं।" इसके बाद फोन पर बात करते हुए बाहर निकल आई, इसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है