बहन से बात करने से रोका तो भाई को दे दी दर्दनाक मौत, तालाब में गर्दन तक धंसा दिया शव

Published : Dec 08, 2020, 06:38 PM ISTUpdated : Dec 08, 2020, 06:52 PM IST

गोरखपुर (Uttar Pradesh)। एक भाई को अपनी बहन से बार-बार फोन पर बात करने वाले को मना करना बहुत महंगा पड़ गया। इससे नाराज होकर मनबढ़ युवक ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं हंसिए से से उसका प्राइवेट पार्ट भी काट फिया। फिर, भी गुस्सा कम नहीं हुआ तो उसके शव को तालाब में गर्दन तक धंसा दिया। यह घटना दो दिन पहले सीकरी गंज थाना क्षेत्र के बरोही गांव की है, जिसका पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है। साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया।

PREV
15
बहन से बात करने से रोका तो भाई को दे दी दर्दनाक मौत, तालाब में गर्दन तक धंसा दिया शव

सिकरीगंज के बारोही गांव में रहने वाले दीपेंद्र सिंह, सिकरीगंज क्षेत्र के अवरारूह गांव निवासी सुरजीत (22) की बहन से मोबाइल पर बातचीत करता था। सुजीत को पता चला, तो उसने अपनी बहन से बात करने को मना किया। इससे दीपेंद्र नाराज हो गया।

25

दीपेंद्र ने सुरजीत को 5 दिसंबर को फोन कर बुलाया। इसके बाद डंडे से वार कर उसे बेहोश कर दिया, फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दिया। इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट को हंसिए से काट दिया। शव को तालाब के अंदर औंधे मुंह धंसा दिया। 

35

दूसरी ओर सुरजीत के घर न आने पर परिवार के लोग खोजबीन शुरू कर दिए। कोई सुराग न मिलने पर उसके नाना ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। इसी बीच तालाब में रविवार की सुबह सुरजीत का शव बरामद हुआ।

45

घरवालों से पूरी बात जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाई। दीपेंद्र सिंह के ऊपर पुलिस को शक हुआ। क्योंकि, पुलिस की पड़ताल में पता चला कि दीपेंद्र, सुरजीत की बहन से 45 दिनों में 364 बार बात कर चुका था। जिसे पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार किया। 

55

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल की। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो मृतक सुरजीत की बहन से बातचीत करता था। जब इसके बारे में सुरजीत को पता चला, तो उसने अपनी बहन से बात करने को मना किया। इसी बात को लेकर उसने वारदात को अंजाम दिया।

Recommended Stories