लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक यूपी में कोरोना से संक्रमित चार मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि साढ़े तीन सौ से अधिक लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। लेकिन, स्वास्थ्य़ विभाग ने चौंकाने वाली सच्चाई सामने लाई हैं। क्योंकि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित युवा ही हो रहे हैं। माना जा रहा है कि युवा सतर्कता के साथ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी नहीं कर रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि आज से यूपी में दोगुने लोगों की जांच की जाएगी। हर दिन 1500 से 2000 के बीच लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। जांच के लिए लैब लगातार बढ़ाई जा रही हैं।