नौजवान हो रहे कोरोना के सबसे ज्यादा शिकार, आज से यूपी में दो गुना लोगों की होगी जांच

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक यूपी में कोरोना से संक्रमित चार मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि साढ़े तीन सौ से अधिक लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। लेकिन, स्वास्थ्य़ विभाग ने चौंकाने वाली सच्चाई सामने लाई हैं। क्योंकि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित युवा ही हो रहे हैं। माना जा रहा है कि युवा सतर्कता के साथ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी नहीं कर रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि आज से यूपी में दोगुने लोगों की जांच की जाएगी। हर दिन 1500 से 2000 के बीच लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। जांच के लिए लैब लगातार बढ़ाई जा रही हैं।

Ankur Shukla | Published : Apr 9, 2020 4:47 AM IST / Updated: Apr 09 2020, 10:23 AM IST

15
नौजवान हो रहे कोरोना के सबसे ज्यादा शिकार, आज से यूपी में दो गुना लोगों की होगी जांच
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव नौजवान पाए गए हैं। इसके बाद अधेड़ लोगों को इसने अपनी गिरफ्त में लिया है। यह सच्चाई स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
25
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक जागरूकता के चलते बुजुर्ग और बच्चे अभी तक इससे बचे हुए हैं। रोगियों में से मात्र 13 फीसद ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है। (प्रतीकात्मक फोटो)
35
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 41 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच के 27 फीसद लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
45
शून्य से 20 वर्ष तक के 16 प्रतिशत लोग हैं, यानि बच्चे और किशोरों पर भी इस वायरस पर कम ही असर हुआ है। युवाओं से अपील कि है की वे पूरी सतर्कता के साथ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। (प्रतीकात्मक फोटो)
55
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार से यूपी में दोगुने लोगों की जांच की जाएगी। हर दिन 1500 से 2000 के बीच लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। जांच के लिए लैब लगातार बढ़ाई जा रही हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos