मौत से मात्र 10 घंटे पहले डॉ महिंद्र से एक शख्स ने सवाल किया था, आइये पढ़िए उसका जवाब-
सवाल: मैं 20 साल का लड़का हूं और पड़ोस में रहने वाली 15 साल बड़ी महिला की तरफ आकर्षित हूं। मुझे ऐसा लगता है कि वो भी मुझमें इंट्रेस्टेड है क्यूंकि वो मुझे कई बार घूरती है। क्या मुझे उससे बातचीत करनी चाहिए? मैंने अपनी फीलिंग्स रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वो हर दिन बढ़ती ही जा रही है।
जवाब: अगर तुम व्यवहार से जुड़े साइंस को पढोगे तो समझ जाओगे कि वो तुम्हारे बारे में क्या सोचती है। अगर जैसा तुम सोच रहे हो वैसा नहीं है तो हो सकता है कि तुम्हारे गाल पर एक चाटा पड़ जाएगा। इसलिए अपनी फीलिंग्स को और ज्यादा रोकने की कोशिश करो।