इस देश में एडल्ट फिल्म देखने पर सजा-ए-मौत, तानाशाह के राज में नर्क है लोगों की जिंदगी

नॉर्थ कोरिया: हाल ही में इस देश से एक खबर सामने आई, जहां एक महिला को पुलिस ने पकड़ा क्योंकि उसने अपने जलते घर से अपने बच्चों को तो बचाया लेकिन देश के नेताओं की तस्वीर नहीं बचा पाई। इस कारन उसे ट्रायल के लिए बंदी बना लिया गया। बात अगर नॉर्थ कोरिया की करें, तो तानाशाह किम जोंग ने इस देश में बेहद कड़े नियम बना रखे हैं। अगर इन नियमों को  नहीं माना जाता है, तो लोगों को बेहद सख्त सजा दी जाती है। आज हम आपको इस रहस्यमय देश के 10 अजीबोगरीब बातें बताने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 7:59 AM IST / Updated: Jan 13 2020, 12:21 PM IST

110
इस देश में एडल्ट फिल्म देखने पर सजा-ए-मौत, तानाशाह के राज में नर्क है लोगों की जिंदगी
इस देश में एडल्ट फिल्में देखने पर बैन है। ऐसी हर वेबसाइट पर बैन लगा है। इसके बावजूद अगर कोई ऐसा करता पकड़ा जाता है, तो उसे मौत की सजा सुनाई जाती है।
210
इस देश में सिर्फ तीन ही टीवी चैनल हैं। सभी को इन्हें ही देखना अनिवार्य है।
310
इस देश से इंटरनेशनल कॉल लगाना भी गैरकानूनी है।
410
बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने के बाद यहां पेरेंट्स उन्हें किताबों से लेकर बेंच और कुर्सियां भी देते हैं।
510
इस देश की राजधानी प्योंगयेंग में सिर्फ गिने-चुने लोग ही रह सकते हैं। देश की राजधानी में रहने के लिए लोगों को सरकार से इजाजत लेनी पड़ती है।
610
इस देश में महिला और पुरुष दोनों के लिए कुछ ख़ास हेयरस्टाइल दिए गए हैं। उसके अलावा दोनों कोई और स्टाइल नहीं रख सकते।
710
यहां अगर कोई एक इंसान अपराध करता है। तो उसकी अगली तीन पुश्तों को इसका भुगतान करना पड़ता है। यानी तीन जेनरेशन को उस गलती के लिए सजा दी जाती है।
810
देश के अंदर आए किसी भी शख्स को यहां के भिखारियों की और ऐसी कोई भी तस्वीर खींचने की इजाजत नहीं है, जिससे दुनिया में इस देश की नेगेटिव छवि जाए।
910
देश में इंटरनेट का इस्तेमाल भी बेहद गिने-चुने लोग कर सकते हैं। हर किसी को इंटरनेट एक्सेस नहीं दी गई है।
1010
इस देश में वाई-फाई का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है।
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos