दुनिया के इन देशों में आज भी इंटरनेट के बिना जीते हैं लोग, पकड़े जाने पर भेज दिया जाता है जेल

हटके डेस्क: नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा इंटरनेट सेवाओं पर लगाई रोक पर दायर याचिकाओं पर पिछले दिनों हुई सुनवाई पर अब फैसला सुनाया गया। जिसमें कोर्ट ने सरकार के निर्णय पर तल्ख टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा है कि पूरे तरह से इंटरनेट की पाबंदी सख्त कदम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धारा 144 का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है, बेहद जरूरी हालात में ही इंटरनेट को बंद किया जा सकता है। SC ने कहा कि धारा 144 को अनंतकाल के लिए नहीं लगा सकते हैं, इसके लिए जरूरी तर्क होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि वह तुरंत ई-बैंकिंग और ट्रेड सर्विस को शुरू करे। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है। अगर है भी तो उसपर काफी तरह की बंदिशें लगाईं गई है। आज हम आपको इन्हीं देशों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2020 6:38 AM IST / Updated: Jan 10 2020, 05:25 PM IST

110
दुनिया के इन देशों में आज भी इंटरनेट के बिना जीते हैं लोग, पकड़े जाने पर भेज दिया जाता है जेल
नार्थ कोरिया: यहां वाइस ईटीओ इंटरनेट सुविधा हैं लेकिन काफी बंदिशों के बीच। इसमें आधी से ज्यादा साइट्स बैन हैं। सरकार विरोधी किसी भी वेबसाइट्स का एक्सेस यहां नहीं है। इतना ही नहीं, इंटरनेट काफी कम लोगों के पास ही अवेलेबल है।
210
सऊदी अरब: इस देश में कई वेबसाइट्स पर बैन लगाया गया है। 2006 में यहां विकिपीडिया और गूगल पर भी बैन लगा दिया गया था। साथ ही इस देश में इंटरनेट सुविधा काफी महंगी है और काफी लौ क्वालिटी की है।
310
क्यूबा: इस देश में 90 के दौर पर ही इंटरनेट इंट्रोड्यूज कर दिया गया था। लेकिन सरकार ने इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर कड़े नियम बना रखे हैं। आज भी इस देश में आधे से भी कम आबादी के पास इंटरनेट की सुविधा है। साथ ही इस देश में मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
410
ईरान: इस देश में चुनाव के दौरान इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर कई तरह की दिक्क्तें पैदा कर दी जाती है। यहां अचानक ही स्पीड कम हो जाती है। साथ ही मात्र आधी आबादी के पास ही इंटरेनट की सुविधा है। उनमें भी ज्यादातर शहरों में हैं।
510
सीरिया: इस देश में राजनितिक कारणों से कई बार इंटरनेट सुविधा बंद कर दी जाती है। अगर कोई इनका इस्तेमाल करता है तो उसे जेल भेज दिया जाता है। नवंबर 2011 में यहां इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई थी। इसके बाद भी आए कई सालों ऐसा ही किया गया।
610
चीन: दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरेनट का इस्तेमाल चीन में किया जाता है। लेकिन यहां इंटरनेट पर काफी बंदिशें लगाई गई हैं। कई पॉपुलर वेबसाइट पर इस देश में बैन लगा है। जैसे यहां गूगल पर बैन लगा है।
710
म्यांमार: इस देश में 2000 के बाद से ही इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है। लेकिन मिलिट्री ने 2011 से यहां इंटरनेट पर कई तरह की बंदिशें लगा दी। आज भी इस देश में मात्र 1 प्रतिशत लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। वो भी काफी महंगे रेट पर।
810
इजिप्ट: होस्नी मुबारक के दौर में इस देश में इंटरनेट पर थोड़ी बहुत आजादी थी। इसके बाद ट्विटर और फेसबुक पर भी बैन लगा दिया गया। आज के समय में इस देश में 62 वेबसाइटों पर बैन लगाया गया है।
910
विएतनाम: इस देश में सरकार ने उस हर वेबसाइट्स पर बैन लगाया है, जिससे सरकार का विरोध किया जा सकता है। यहां ह्यूमन राइट्स, धर्म से जुड़े और विदेशों में देश के खिलाफ चल रही खबरें बताने वाले वेबसाइट्स पर बैन लगा है।
1010
बेलारूस: इस देश में 2008 तक इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। इसे रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा इंटरनेट का शत्रु घोषित किया गया था। अब इस देश की राजधाइ मिन्स्क में इंटरनेट कनेक्टिविटी सबसे तेज है। इसके अलावा अन्य इलाकों में इंटरनेट की स्थिति काफी खराब है। खासकर ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की कनेक्टिविटी ना के बराबर है।
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos