103 साल की उम्र में जागी प्यार की ठरक, 27 की युवती को कर दिया गर्भवती, फिर बोला- मुझसे शादी करोगी?

Published : Mar 03, 2020, 09:21 AM ISTUpdated : Mar 03, 2020, 01:11 PM IST

हटके डेस्क: प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती। वो तो कभी भी, किसी को भी किसी से भी हो जाता है। इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। इन दिनों इंटरनेट पर एक 103 साल का बुजुर्ग चर्चा में है। हो भी क्यों ना? आखिर 103 साल की उम्र में उसने 27 साल की युवती से शादी की। वो भी तब, जब दोनों के बीच संबंध बने और युवती गर्भवती हो गई।   

PREV
110
103 साल की उम्र में जागी प्यार की ठरक, 27 की युवती को कर दिया गर्भवती, फिर बोला- मुझसे शादी करोगी?
इंडोनेशिया में रहने वाले 103 साल के बुजुर्ग ने साउथ सुलावेसी में रहने वाली 27 साल की युवती से धूमधाम से शादी की।
210
इस शादी की चर्चा इंटरनेट पर जोरों से है। शादी को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह है। कोई इनकी तारीफ कर रहा है तो कोई बुराई।
310
अपनी शादी को लेकर बुजुर्ग काफी खुश है। वहीं युवती भी अपने पति के साथ काफी खुश है।
410
आपको बताते हैं इनकी दिलचस्प लव स्टोरी। दरअसल. 27 साला की इस युवती की मुलाक़ात बुजुर्ग से तब हुई, जब वो ब्रेकअप से गुजर रही थी।
510
उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया था। इस धोखे से युवती बुरी तरह टूट गई थी। उसी दौर में युवती की मुलाक़ात बुजुर्ग से हुई।
610
बुजुर्ग ने उसे काफी संभाला। इस दौरान युवती उसके उसके चार्म और समझदारी से काफी प्रभावित हुई। दोनों के बीच काफी आकर्षण पैदा हो गया।
710
इस बीच दोनों करीब आ गए और दोनों प्यार में पड़ गए। थोड़े दिन बाद युवती ने पाया कि वो प्रेग्नेंट है।
810
इस खबर के बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। दोनों अपने रिश्तों को अपनाने में शर्माए नहीं। सरेआम दोनों ने सात फेरे लिए।
910
जानकारी सामने आई है कि युवती इससे पहले जिस रिश्ते में थी, उसमें काफी मारपीट की जाती थी। ऐसे में बुजुर्ग ने उसे सुकून की जिंदगी दे दी।
1010
वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि बुजुर्ग के सामने ही युवती का जन्म हुआ था। उसने युवती को बड़े होते देखा था। लेकिन उसे क्या पता था कि एक दिन वो उसके होने वाले बच्चे का पिता बन जाएगा।

Recommended Stories