हटके डेस्क: तकनीक के एडवांसमेंट के साथ कई चीजों में बदलाव आया है। पहले जहां लोगों को तकनीक का ज्यादा ज्ञान नहीं होता था वहीँ अब तो छोटे-छोटे बच्चे भी बड़ी आसानी से स्मार्टफोन्स चला लेते हैं। जबसे कोरोना का प्रकोप फैला है तबसे इन बच्चों के हाथ में ऑनलाइन क्लासेज की वजह से मोबाइल आ चुका है। लेकिन कहते हैं ना कि अगर किसी चीज से फायदा होता है तो उसके कुछ नुकसान भी हैं। गाजियाबाद में रहने वाले एक परिवार को क्या पता था कि ऑनलाइन क्लास के लिए उन्होंने अपने 11 साल के बच्चे के हाथ में जो मोबाइल थमाया है वो ही उसे शातिर अपराधी बना डालेगा। बच्चे ने यूट्यूब से हैकिंग सीख अपने ही माता-पिता के साथ रच डाली साजिश...