दिनभर YouTube देखता था 11 साल का बच्चा, अपने ही मां-बाप की खींची गंदी तस्वीर, फिर...

Published : Jan 29, 2021, 08:26 AM ISTUpdated : Jan 29, 2021, 08:28 AM IST

हटके डेस्क: तकनीक के एडवांसमेंट के साथ कई चीजों में बदलाव आया है। पहले जहां लोगों को तकनीक का ज्यादा ज्ञान नहीं होता था वहीँ अब तो छोटे-छोटे बच्चे भी बड़ी आसानी से स्मार्टफोन्स चला लेते हैं। जबसे कोरोना का प्रकोप फैला है तबसे इन बच्चों के हाथ में ऑनलाइन क्लासेज की वजह से मोबाइल आ चुका है। लेकिन कहते हैं ना कि अगर किसी चीज से फायदा होता है तो उसके कुछ नुकसान भी हैं। गाजियाबाद में रहने वाले एक परिवार को क्या पता था कि ऑनलाइन क्लास के लिए उन्होंने अपने 11 साल के बच्चे के हाथ में जो मोबाइल थमाया है वो ही उसे शातिर अपराधी बना डालेगा। बच्चे ने यूट्यूब से हैकिंग सीख अपने ही माता-पिता के साथ रच डाली साजिश... 

PREV
18
दिनभर YouTube देखता था 11 साल का बच्चा, अपने ही मां-बाप की खींची गंदी तस्वीर, फिर...

कोरोना की वजह से दुनिया में ज्यादातर स्कूल बंद कर दिए गए। ऐसे में बच्चों के पास ऑनलाइन क्लास का विकल्प दिया गया। मां-बाप इन क्लासेस के लिए बच्चों को स्मार्टफोन खरीद कर दे रहे हैं। लेकिन कुछ बच्चे इनका गलत इस्तेमाल करने से भी बाज नहीं आते।  

28

ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया। यहां रहने वाले एक परिवार ने पिछले हफ्ते पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें धमकी भरा एक ईमेल आया है। इसमें उनसे 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। 

38

मेल में लिखा गया कि  उन्होंने 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो अपराधी उनके प्राइवेट फोटोज और सारी डिटेल्स इंटरनेट पर डाल देगा। ईमेल में अपराधी ने लिखा कि उसके पास घर के मुखिया की कई अश्लील तस्वीरें भी हैं। इसे ही वो इंटरनेट पर डाल देगा।  

48

मेल मिलने के बाद परिवार के मुखिया ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पहले तो वो काफी डर गए थे कि अगर उनकी अश्लील तस्वीर इंटरनेट पर गई तो क्या होगा? लेकिन फिर हिम्मत कर उन्होंने पुलिस को जानकारी दे दी। जांच में जो सामने आया वो शॉकिंग था।  

58

साइबर सेल ने इसकी जांच की तो पता चला कि शख्स को जो मेल भेजा गया था, वो उसी के घर के आईपी अड्रेस से भेजा गया है। पुलिस ये देखकर हैरान रह गई। टीम जब शख्स के घर पहुंची तो उनकी नजर शख्स के 11 साल के बेटे पर पड़ी। 

68

सख्ती से पूछताछ पर उसने कबूल कर लिया कि मेल उसने ही भेजा था। मेल भेजने से पहले उसने यूट्यूब पर हैकिंग के कई वीडियोज देखे थे और इसकी मदद से उसने अपने पिता का मेल आईडी हैक किया और पासवर्ड बदल दिया। 

78

अपने पिता को फिर बच्चे ने कई मेल आईडी से धमकी भरे मेल भेजे। पुलिस अब पता करने में जुटी है कि बच्चे ने ऐसा क्यों किया? बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही बच्चे को ऑनलाइन क्लासेस में हैकिंग पढ़ाया गया था। वहीँ से बच्चे ने ये सब सीखा।  

88

हालांकि, उसके पास सच में माता-पिता की अश्लील तस्वीर है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस पता लगा रही है कि 11 साल के बच्चे को 10 करोड़ की फिरौती का आइडिया कहां से आया? 

Recommended Stories