मोटापे के कारण छोड़ गए थे कई प्रेमी, अब नए ब्वॉयफ्रेंड को देख जल-भून जाती हैं सारी दोस्त

हटके डेस्क: वैलेंटाइन वीक चल रहा है। इस हफ्ते प्यार में डूबे कपल एक-दूसरे को स्पेशल फील करवाते हैं। पार्टनर का काम होता है आपको आपकी कमियों के साथ अपनाना और आगे बढ़ाना। लेकिन कनाडा में रहने वाली 23 साल की ब्रिटनी जैक्वेस Brittany Jacques को अपनी लाइफ में कई ब्रेकअप्स झेलने पड़े। वजह था उसका मोटापा। 116 किलो की ब्रिटनी को उसके कई  प्रेमियों ने मोटापे की वजह से डंप कर दिया था। इसके बाद पिछले साल फेसबुक के जरिये ब्रिटनी की लाइफ में एक फिटनेस ट्रेनर आया, जिसने उसकी लाइफ बदल दी। अब ये ट्रेनर ब्रिटनी को उसके कर्व्स के साथ दुनिया के सामने मशहूर करने सामने आया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2021 9:16 AM IST
19
मोटापे के कारण छोड़ गए थे कई प्रेमी, अब नए ब्वॉयफ्रेंड को देख जल-भून जाती हैं सारी दोस्त

116 किलो की  केयर वर्कर ब्रिटनी ने लोगों को बतया कि कैसे मोटापे की वजह से उसे कई ब्रेकअप का सामना करना पड़ा। इसके बाद फेसबुक के जरिये उसकी लाइफ में उसका सच्चा प्यार मैट आया। मैट पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं। 

29

कपल की मुलाक़ात पिछले साल अगस्त में फेसबुक पर हुई थी। जहां ब्रिटनी 116 किलो की हैं वहीँ मैट का वजन 63 किलो है। लेकिन मैट ब्रिटनी के कॉन्फिडेंस का दीवाना हो गया था।  
 

39

कपल ने ऑनलाइन अपनी लव स्टोरी शेयर की। इसमें दोनों ने माना कि कई लोग उनका मजाक बनाते हैं। लेकिन उन्हें पता है कि उनका प्यार सच्चा है। 

49

ब्रिटनी ने कहा कि जब मैट ने उसे प्रपोज किया तो उसे यकीन नहीं हुआ। उसे ऐसा लगा कि उसके साथ मजाक किया जा रहा है। लेकिन अब उसे दोनों के रिश्ते पर पूरा यकीन है। 

59

मैट का कहना है कि जिस तरह से ब्रिटनी अपने मोटापे में भी कॉंफिडेंट है साथ ही लाइफ को लेकर पॉजिटिव है, उसने मैट को सबसे ज्यादा आकर्षित किया। मैट का कहना है कि इसकी कोई भी एक्स इतनी पॉजिटिव नहीं थी। 

69

मैट ने इससे पहले कई स्किनी लड़कियों को भी डेट किया था। लेकिन ब्रिटनी की सबसे बड़ी खासियत उसके कॉन्फिडेंस ने मैट का दिल जीत लिया। 
 

79

वैलेंटाइन वीक से एक दिन पहले यानी 6 फरवरी को ही मैट ने ब्रिटनी को मैट ने शादी के लिए भी प्रपोज किया। 

89

मैट का कहना है कि उसे खुद खाना काफी पसंद है। वो कभी भी ब्रिटनी को डाइट या वेट  लूज के लिए नहीं कहेगा।   
 

99

ब्रिटनी ने इस  रिलेशन पर कमेंट करते हुए कहा कि उसकी दोस्त उसका मजाक बनाते हुए कहती है कि मोटापे के कारण उसे काफी दिक्कत होती होगी। लेकिन ऐसा नहीं है। दोनों इस रिलेशन में काफी खुश हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos