मौत के बाद आलीशान महल सहित 4 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गया कुंवारा रेपिस्ट, 130 लोगों का दावा- वो मेरा पिता था

Published : May 25, 2020, 05:34 PM ISTUpdated : May 26, 2020, 12:19 PM IST

हटके डेस्क: दुनिया में कई अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं।  जहां समाज में कुछ लोग रेपिस्ट्स को बुरी नजर से देखते हैं, उनसे परिवार वाले तक रिश्ता तोड़ लेते हैं। वहीं एक ऐसा रेपिस्ट भी है, जो अपनी मौत के बाद करोड़ों की संपत्ति छोड़ गया है। अब इस रेपिस्ट के घरवालों को ढूंढा जा रहा है, ताकि उसकी प्रॉपर्टी का वारिस मिल सके। इस खोज में अब तक 130 लोगों ने इस रेपिस्ट को अपना पिता बताया है और उसकी संपत्ति पर अपना हक़ जताया है। पिछले साल ही इस शख्स ने मेनहट्टन जेल में अपनी जान ले ली थी। रिकॉर्ड के मुताबिक, इसने शादी नहीं की और ना ही इसका कोई बच्चा है। ऐसे में ऑनलाइन ही इसके वारिस की तलाश शुरू की गई है। 

PREV
110
मौत के बाद आलीशान महल सहित 4 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गया कुंवारा रेपिस्ट, 130 लोगों का दावा- वो मेरा पिता था

इस रेपिस्ट का नाम जेफरी एप्सटीन है। एक वेबसाइट ने उसकी करोड़ों की सम्पति के वारिस की ऑनलाइन तलाश जारी की। जिसमें अभी तक 130 लोगों ने संपत्ति पर दावा करते हुए जेफरी को अपना पिता बताया। 

210

इस करोड़पति रेपिस्ट ने पिछले साल अगस्त महीने में मेनहट्टन जेल में आत्महत्या कर ली थी। इसने कभी शादी नहीं की और ना ही उसका कोई बच्चा है। ये इस मेन्शन का मालिक है। 
 

310

जेफरी की मौत के बाद मोर्स गेनीलॉजिकल सर्विसेज ने एक वेबसाइट शुरू की और उसपर लोगों से खुद को इस रेपिस्ट से रिश्ता साबित कर संपत्ति पर हक़ जताने का ऑफर दिया। 

410

तब से लेकर अब तक कुल 386 लोगों ने संपत्ति पर हक़ जताया है, जिसमें से 130 ने इस रेपिस्ट को अपना पिता बताया। 

510

जेफरी अपने पीछे 4 करोड़ 82 लाख की संपत्ति छोड़ गया है, जिसमें मेनहट्टन में एक आलिशान बंगला और 75 एकड़ का एक पूरा आइलैंड शामिल है।  

610

जेफरी को पीडोफाइल कहा जाता था। ऐसा इसलिए कि इस रेपिस्ट का ज्यादातर शिकार बच्चे होते थे। ये बच्चों के प्रति आकर्षित हो जाता था। इसने अपनी लाइफ में करोड़ों की संपत्ति बनाई।  

710

 मेनहट्टन जेल में बच्चों की तस्करी के कारण ही भेजा गया था। जब उसकी मौत हुई तो उसके डीएनए को स्टोर कर लिया गया। लोगों को भरोसा है कि जो शख्स सेक्स इंडस्ट्री में इतने लंबे समय से है, वो जरूर किसी न किसी बच्चे का पिता होगा। ऐसे में लोग इसकी सम्पति के लिए आगे जरूर आएंगे। 
 

810

इसके बाद डीएनए फर्म ने ऑनलाइन लोगों से खुद को जेफरी का रिश्तेदार होने के दावे को आमंत्रित किया। अभी तक 386 लोग इसके लिए सामने लिए सामने आ चुके हैं। असली मालिक की पहचान डीएनए टेस्ट के बाद ही होगी।  
 

910

जेफरी के ऊपर कुछ कर्ज भी थे जिसे उनकी महंगी गाड़ियों को बेचकर, जिनमें बेंटले, मर्सिडीज और तीन शेवरलेट शामिल हैं, चुकाया जा चुका है। इसके बाद भी अभी इसके नाम करोड़ों की सम्पति है। 
 

1010

जेफरी के ऊपर अभी तक दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। साथ ही जेफरी की प्रॉपर्टी में हिस्सा भी माँगा है। लेकिन अभी तक कानूनी तौर पर कुछ सांइट नहीं हो पाने के कारण उसके संपत्ति के असली मालिक की तलाश जारी है। 
 

Recommended Stories