सड़क से अपनी मौत को उठा घर ले आई लड़की, आधी रात सोते हुए चबा गया जिंदा

Published : Feb 07, 2021, 07:37 AM IST

हटके डेस्क: कुत्तों को इंसान का बेस्ट फ्रेंड कहा जाता है। रिसर्च में भी ये बात प्रूव हो चुकी है कि जानवरों के साथ समय बिताने से इंसान पर सकरात्मक प्रभाव पड़ता है। वैसे तो लोग कई ब्रीड्स के डॉग खरीद कर लाते हैं। इनकी कीमत अच्छी-खासी होती है। लेकिन लोगों से कुत्ते खरीदने की जगह उन्हें अडॉप्ट करने की अपील की जाती है। ब्रिटेन में रहने वाली 25 साल की एक लड़की की नजर जब अपने घर के नजदीक सड़क पर घूम रहे कमजोर से कुत्ते पर पड़ी, तो वो उसे अपने घर ले आई। लेकिन लड़की को क्या पता था कि वो अपने साथ मौत लेकर आ रही है....   

PREV
16
सड़क से अपनी मौत को उठा घर ले आई लड़की, आधी रात सोते हुए चबा गया जिंदा

मामला यूके के बर्मिंघम से सामने आया, जहां 25 साल की किएरा लाड़लो को उसके पालतू कुत्ते ने चबाकर मौत दे दी। किएरा कुछ दिनों पहले ही इस कुत्ते को सड़क से उठाकर अपने घर लाई थी। कुत्ते ने लड़की को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।  

26

द सन की खबर के मुताबिक, किएरा की रिलेटिव ने घटना की पूरी डिटेल अपने फेसबुक पेज पर शेयर की। उसने लिखा कि किएरा के पास पहले एक पिट बुल था। लेकिन उसकी मौत कैंसर से हो गई थी। 
 

36

किएरा अपने पिटबुल को काफी मिस करती थी। इस वजह से जब उसकी नजर सड़क पर लावारिस घूम रहे दूसरे पिटबुल पर पड़ी, तो वो उसे उठाकर अपने घर ले आई। उस दौरान किएरा को अंदाजा भी नहीं था कि वो अपनी मौत को घर ला रही है।  

46

इसकी अगली रात किएरा के पड़ोसियों को उसके चीखने की आवाज सुनाई दी। उसके घर के सभी लोग बाहर गए थे और किएरा घर में अकेली थी। जब चीखें आई तो लोगों को लगा कि घर में कोई चोर घुस आया है। लेकिन वहां जाने के बाद उन्हें खौफनाक मंजर नजर आया।  

56

जिस कुत्ते को बचाकर किएरा अपने घर के आई थी, उसी ने उसे जिंदा चबा लिया। आवारा पिटबुल ने किएरा के हाथ चबा कर चेहरे पर अटैक कर दिया। ये अटैक तब किया गया जब किएरा नींद में सो रही थी। 

66

किएरा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी। इस घटना ने आसपास के सभी लोगों को हैरान कर दिया। किएरा अपने पड़ोसियों के बीच अपने हंसमुख नेचर के कारण फेमस थी। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि भलाई के चक्कर में उसकी मौत हो गई। 
 

Recommended Stories