लॉकडाउन में 3 भाइयों ने देखी स्पाइडरमैन, वैसी ही ताकत की चाह में खुद को जहरीली मकड़ी से कटवाया, फिर...

हटके डेस्क: मासूम बच्चों का मन बेहद निश्छल होता है। सही-गलत की पहचान नहीं होती। जो देखते हैं, उस पर ही यकीन कर लेते हैं। चाहे वो परी की कहानी हो या किसी सुपरहीरो की। शायद इसलिए ही सुपरनेचुरल स्टोरीज वाली फिल्मों को बड़ों के देखरेख में देखने का निर्देश दिया जाता है। लेकिन साउथ अमेरिका के बोल्विया में रहने वाले एक परिवार के तीन बच्चों के साथ। इन बच्चों ने लॉकडाउन के दौरान घर में स्पाइडरमैन देखी और उसके बाद खुद को जहरीली मकड़ी से कटवा लिया। उन्हें विश्वास था कि इसके बाद उनके अंदर भी स्पाइडरमैन की ताकत आ जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2020 4:48 PM / Updated: May 28 2020, 09:31 AM IST
19
लॉकडाउन में 3 भाइयों ने देखी स्पाइडरमैन, वैसी ही ताकत की चाह में  खुद को जहरीली मकड़ी से कटवाया, फिर...

मामला बोल्विया के एक छोटे से गांव से सामने आया। यहां एक ही परिवार के तीन बच्चे, जिनकी उम्र 8, 10 और 12 साल बताई जा रही है, को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

29

इन बच्चों ने गांव के मैदान में बकरी चराते हुए एक जहरीली काली मकड़ी को पकड़ा और उससे खुद हो कटवा लिया। मकड़ी के काटते ही उनके मुंह से झाग आने लगा और वो बेहोश हो गए।  

39

दरअसल, इन बच्चों ने लॉकडाउन में स्पाइडरमैन फिल्म देखी थी। साथ ही उन्होंने इस सुपरहीरो की किताब भी पढ़ी थी। 

49

तीनों बच्चे स्पाइडरमैन से काफी प्रभावित थे। वो उसी की तरह शक्तियां भी पाना चाहते थे। फिल्म में उन्होंने देखा था कि कैसे मकड़ी के काटने के बाद हीरो के अंदर शक्तियां आती है?

59

इस कारण जब खेत में उनकी नजर ब्लैक विडो प्रजाति की एक मकड़ी पर पड़ी तो तीनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद बारी-बारी से भाइयों ने खुद को उससे कटवाया।  

69

इसके बाद तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। 

79

बोलिवियन मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के एपिडेमियोलॉजी के चीफ ने बताया कि ये मकड़ी काफी हद तक स्पाइडरमैन फिल्म में दिखाई गई मकड़ी जैसी लगती है। इस कारण ही बच्चों ने खुद को इससे कटवाया होगा। 
 

89

बच्चों को मकड़ी के काटने के बाद जोड़ों में दर्द, बुखार और मिर्गी आने लगी। सभी को अस्पताल के आईसीयू में एडमिट करवाया गया है। 
 

99

बता दें कि ब्लैक विडो मकड़ी रैटल स्नेक से भी ज्यादा जहरीली होती है। इसके काटने के बाद जान का बचना काफी मुश्किल होता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos