जापान- जापान सरकार ने भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आधा खर्चा उठाने का फैसला किया है। यहां की सरकार पर्यटकों के प्लेन का भी आधा खर्चा उठाएगी। इसके साथ ही पर्यटकों के अन्य खर्चे उठाने पर फैसला लिया गया है। जापान की टूरिज्म एजेंसी के स्पोक्सपर्सन हिरोशी तबाटा ने लोकल मीडिया को बयान दिया है जिसमें कहा गया है कि सरकार इस ऑफर के तहत पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह प्लान लाई है।