दो बहनों की बॉडी के अंदर है 3 किडनी, जन्म लेते ही डॉक्टर्स ने कर दी थी मौत की भविष्यवाणी

हटके डेस्क: जिंदगी और मौत भगवान के हाथ में होती है। इनकी मर्जी के बिना ना किसी का जन्म होता है ना ही किसी की मौत। इसका जीता-जागता उदाहरण हैं वेल्स की राजधानी कार्डिफ में रहने वाली दो बहनें। कहने को तो वो दो बहनें हैं लेकिन उनकी बॉडी आपस में जुड़ी हुई है। जब उनका जन्म हुआ था तब डॉक्टर्स ने उनकी मौत की भविष्यवाणी ही कर दी थी। लेकिन दोनों ने इसे गलत साबित  कर दिया। अब दोनों ही एक साथ कार्डिफ प्राइमरी स्कूल में पढ़ रही हैं। उनके पिता ने अपनी बेटियों के मौत को मात देने की खबर लोगों के साथ साझा की। अलग है दिल-दिमाग, लेकिन... 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2021 7:10 AM IST

19
दो बहनों की बॉडी के अंदर है 3 किडनी, जन्म लेते ही डॉक्टर्स ने कर दी थी मौत की भविष्यवाणी

चार साल की दो बहनें मरियम और नदए का जन्म 2016 में हुआ था। जन्म के समय से ही दोनों की बॉडी आपस में जुड़ी हुई थी। जब दोनों का जन्म हुआ था तब डॉक्टर्स ने कहा था कि दोनों की मौत हो जाएगी। लेकिन अब दोनों बहनें प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। 

29

जब मरियम और नदए सात महीने की थीं, तब उनके पिता 50 साल के इब्राहिम नदिअए उन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्रेट ऑर्मोंड स्ट्रीट अस्पताल लेकर आए थे। वहां डॉक्टर्स की देखभाल में दोनों ने मौत को चकमा दे चार साल पूरे कर लिए। 

39

इन ट्विन्स की बॉडी आपस में जुड़ी हुई है। उनके दिमाग, दिल और लंग्स अलग-अलग हैं।लेकिन इनका लिवर, ब्लैडर, पेट एक है। इसके अलावा उनकी बॉडी में तीन किडनी है। डॉक्टर्स ने उनका हाल देखकर जन्म के बाद ही मौत की बात कह दी थी। 

49

लेकिन दोनों बहनों ने मौत के सामने घुटने नहीं टेके। दोनों आज चार साल की हो चुकी हैं और स्कूल जाने लगी हैं। BBC से बात करते हुए मरियम और नदए के पिता ने बताया कि जब वो उन्हें देखते हैं तो लगता है कि उनका जिंदा रहना सपने जैसा है। 
 

59

पिता का कहना है कि हर दिन अपनी बेटियों को आंख के सामने देखना किसी इनाम से कम नहीं है। जब उम्मीद नहीं थी कि वो दो दिन से ज्यादा जिंदा रहेंगी, ऐसे में उनका चार साल तक बचे रहना भगवान का तोहफा है। 
 

69

पिता ने बताया कि मरियम और नदए  को स्कूल काफी अच्छा लग रहा है। उनके कई सारे दोस्त बन चुके हैं। साथ ही दोनों क्लासेस भी एन्जॉय कर रही हैं। डॉक्टर्स ने उनके खड़े रहने के लिए ख़ास तरह की बैसाखी भी बनवा दी है। 

79

हालांकि, दोनों में से मरियम का दिल काफी कमजोर है। ऐसे में डॉक्टर्स को डर है कि अगर उसे कुछ होता है तो उसके साथ उसकी बहन की भी मौत हो जाएगी। इसे लेकर उसके पिता भी काफी चिंतित हैं।  
 

89

हालांकि, मरियम और नदए के पिता को बेटियों के अलग करने की सर्जरी का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया। उनका कहना है कि अगर इस सर्जरी में कुछ गलत हुआ तो वो अपनी दोनों बेटियों को खो देंगे। 

99

इब्राहिम का कहना है कि जब तक पॉसिबल है वो दोनों के साथ समय बिता रहे हैं। हालांकि, अस्पताल वालों की बातों से कन्विंस होकर अब इब्राहिम अपनी बेटियों की सर्जरी के बारे में सोच रहे हैं। अभी उन्होंने एक फॉउंडेशन शुरू किया है, जिसमें उन्होंने शरीर से जुड़े बच्चों के लिए फंड्स जुटाना शुरू किया है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos