हटके डेस्क: दुनिया में हर बीतते दिन के साथ कोरोना का आतंक बढ़ता जा रहा है। दुनिया में अभी तक 12 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। बात अगर भारत की करें तो यहां कोरोना ने काफी देर दे एंट्री ली। धीरे-धीरे इस वायरस ने यहां पैर फैलाए। लेकिन अचानक ही यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ गई। इसके जिम्मेदार तब्लीगी जमात के लोगों को ठहराया गया है। लेकिन इस जमात ने भारत के अलावा एक और देश में मौत का तांडव करवा दिया है। मलेशिया में इस जमात ने लगभग 40 हजार लोगों में कोरोना बांटने का काम किया है।