जेब में 230 रु. ले करोड़ों की कार खरीदने SUV से निकला 5 साल का बच्चा, अब एक के बाद एक मिल रहे कई ऑफर्स

Published : May 06, 2020, 08:23 PM ISTUpdated : May 06, 2020, 08:26 PM IST

हटके डेस्क: दुनिया कोरोना के पीछे पागल हो रही है। इस वायरस ने सभी को परेशान कर दिया है। जानलेवा वायरस ने ढाई लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में बरपाया है। लेकिन अब इस देश के उटाह से एक शॉकिंग खबर सामने आई। यहां  यहां ट्रैफिक पुलिस ने तेज रफ़्तार हाईवे पर काफी धीरे चल रहे SUV कार को जब देखा, तो उसे रुकने का इशारा किया। कार के रुकने पर जब पुलिस ऑफिसर्स ने ड्राइविंग सीट देखी, तो भौचक्के रह गए। कार को 5 साल का बच्चा चला रहा था। जब ऑफिसर्स ने उससे पूछताछ की, तो जो बात पता चली, उसने सभी को हैरान कर दिया। पुलिस के ट्वीट के बाद अब इस बच्चे को लैंबॉर्गिनी की तरफ से कई ऑफर्स आए हैं। इतना ही नहीं, कई लोग, जिनके पास लैंबॉर्गिनी है, उन्होंने उसे ड्राइव ऑफर की है। जिसमें से एक के साथ वो ड्राइव पर होकर आ चुका है। 

PREV
17
जेब में 230 रु. ले करोड़ों की कार खरीदने SUV से निकला 5 साल का बच्चा, अब एक के बाद एक मिल रहे कई ऑफर्स

इस अजीबोगरीब मामले के बारे में Utah Highway Patrol ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर जिक्र किया है। इस ट्वीट में उन्होंने बच्चे की कार में तस्वीर भी शेयर की। 

27

पुलिस अधिकारी रिक मॉर्गन ने घटना के बारे में बताया कि हाईवे पर उन्होंने एक SUV को काफी धीरे चलता देखा। इस हाइवे पर तेज रफ़्तार कार चलते हैं। ऐसे में पुलिस का ध्यान इस कार पर गया। 

37

पहले उन्हें लगा कि कार कोई कमजोर शख्स या बीमार आदमी चला रहा। लेकिन जब उन्हें ड्राइविंग सीट पर कोई नजर नहीं आया तो उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया। 

47

कार के रुकते ही पुलिस ऑफिसर्स हैरान रह गए। कार की ड्राइविंग सीट पर 5 साल का बच्चा बैठा था। जब उससे पूछताछ की गई, तो पता चला कि बच्चा SUV से लैंबॉर्गिनी खरीदने निकला था। इसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। 

57

दरअसल, बच्चे ने अपने पेरेंट्स से लैंबॉर्गिनी कार की डिमांड की थी। लेकिन पेरेंट्स ने इससे इंकार कर दिया। ऐसे में बच्चा खुद पेरेंट्स के जॉब पर जाने के बाद कार लेकर लैंबॉर्गिनी खरीदने निकला था।

67

पुलिस ने उसके पेरेंट्स पर कार्रवाई का फैसला किया है। जब पुलिस ने बच्चे को पकड़ा  तो उसके जेब से मात्र 3 डॉलर ही मिले। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद कई लोगों ने बच्चे को तरह-तरह के ऑफर दिए हैं। 

77

एक शख्स के साथ वो लैंबॉर्गिनी की राइड ले चुका है।  वहीँ लैंबॉर्गिनी कंपनी ने भी उसके लिए एक सरप्राइज प्लान किया है, जिसकी घोषणा अभी बाकि है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories