हटके डेस्क: आज के ज़माने में डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कई सिंगल लोग करते हैं। कई लोगों को इन ऐप्स से मनपसंद जीवनसाथी भी मिल जाता है। लोग अपनी तन्हाई से ऊबकर इन ऐप्स पर पार्टनर की तलाश करते हैं। नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाली 50 साल की शेरोन हॉकिंस का जब तलाक हुआ तो वो काफी अकेली रह गईं। इस अकेलपन से निकलने के लिए उन्होंने डेटिंग ऐप टिंडर डाउनलोड किया। इसपर उन्होंने लड़कों की ऐज 19 साल तक की रखी। इस वजह से उनका मैच 22 साल के पैरी हॉप्स्टीन से हो गया। दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया। अब दोनों सगाई कर चुके हैं और इस साल के आखिरी तक शादी का प्लान कर रहे हैं। हालांकि, उम्र के फासले की वजह से उन्हें लोगों के ताने भी सुनने पड़ रहे हैं।