यूके में रहने वाली 68 साल की बेथ हैनिंग ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए धोखे की कहानी शेयर की। महिला ने बताया कि पहले जब वो सुनती थी कि कैसे बुजुर्ग महिलाओं को जवान लड़कों से प्यार हो जाता है, तो वो उनका मजाक बनाती थी। लेकिन जब उसकी जिंदगी में एक टॉयबॉय आया तब उसे पता चला कि प्यार में पड़ने पर दिमाग काम करना बंद कर देता है।