9 साल का बच्चा रोते हुए बोला मां मुझे चाकू दो; खुद को मारना चाहता हूं, वजह जान दहल जाएगा दिल

आस्ट्रेलिया. सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक विडियो वायरल हो रहा है। एक 9 साल का मासूम बच्चा स्कूल की बस में बैठा और अपनी मां के सामने दहाड़े मारकर रो रहा है। मां ने बच्चे की हालत देख उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। बच्चा अपनी मां से बस एक ही बात की रट लगाए है कि मुझे आत्महत्या करनी है, इतना छोटा बच्चा जिसे सुसाइड के बारे में पता भी नहीं वो बस खुद को खत्म करना चाहता है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ये बच्चा अब सोशल मीडिया पर स्टार बन गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2020 7:44 AM IST / Updated: Feb 25 2020, 03:28 PM IST
17
9 साल का बच्चा रोते हुए बोला मां मुझे चाकू दो; खुद को मारना चाहता हूं, वजह जान दहल जाएगा दिल
मां परेशान है कि आखिर बच्चे को हुआ क्या है? यह विडियो बहुत दिल तोड़ देने वाला है क्योंकि यह बच्चा सिर्फ इसलिए मर जाना चाहता है क्योंकि लोग उसका मजाक उड़ाते हैं, चिढ़ाते हैं।
27
विडियो में बच्चा यह कहता भी सुनाई देता है कि 'कोई आकर उसका मर्डर कर दे'। बच्चे की मां Yarraka Bayles ने फेसबुक पर लाइव किया। इसमें उनका बच्चा कार में है। वह छटपटा रहा है। रो रहा है। मां से कह रहा है, ‘मुझे चाकू दो, मैं खुद को मारना चाहता हूं।’कथिततौर पर उनका बेटा Achondroplasia नामक बीमारी के साथ जन्मा है। उसने बीते दिनों आत्महत्या की भी कोशिश की।
37
बच्चे की मां ने कहा, ‘स्कूल में उनके बेटे के बौनेपन का बहुत मजाक बनाया गया, जिसके कारण वो खुद से नफरत करने लगा। वो कहती हैं, ‘क्या आप अपने बच्चों, परिवार और दोस्तों को ये सिखाते हैं कि वह दूसरों का मजाक बनाया करें।’ सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया और देखकर लोगों को दिल दहल उठा। एक मासूम बचपन जीने की बजाय रो रहा है और मर जाना चाहता है।
47
दुनिया उसके साथ सहानुभूति दिखा रही है। लेकिन यह वही दुनिया है जहां काले, नाटे, मोटे, गंजे और पतले लोगों का खूब मजाक बनाया जाता है। कई बार यह मजाक इतना गंभीर रूप ले लेता है कि शख्स अपनी जिंदगी खत्म करने तक का फैसला कर लेता है। विडियो में बच्चे की मां कहती हैं, ' वो पढ़ना चाहता है लेकिन हर एक दिन कुछ न कुछ हो जाता है।'
57
बच्चे के सपॉर्ट में काफी सारे लोग सामने आए गए हैं। लोग बच्चे को समझा रहे हैं। इस विडियो के वायरल होने के बाद दुनियाभर के लोगों ने बच्चे के साथ ऐसे व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं और अब कई हॉलिवुड सेलेब्रिटीज ने इस बच्चे को अपना सपोर्ट दिया है।
67
इन हॉलिवुड सिलेब्रिटीज में ह्यू जैकमैन और जैफ्री डीन मॉर्गन जैसे सिलेब्रिटीज शामिल हैं। मशहूर हॉलिवुड फिल्म 'एक्स-मैन' के लीड ऐक्टर ने सपॉर्ट में एक विडियो पोस्ट किया है और कहा है कि वह उस बच्चे के दोस्त हैं।
77
बच्चे के वायरल विडियो को देखकर कई लोगों का दिल पसीज गया। मशहूर कॉमेडियन ब्रेड विलियम्स (Brad Williams) जो खुद बौने हैं उन्होंने बच्चे के लिए एक पेज से लगभग 150,000 डॉलर (1 करोड़ अधिक रुपये) पैसे जोड़ लिए। ताकि वे दोनों कैलिफॉर्निया के डिज्नीलैंड रेजॉर्ट में जा कर रह सकें। लोग बच्चे से दुनिया की बातों को भुलाकर मुश्किलों से लड़ने की सीख दे रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos