ब्रेस्ट कैंसर पीड़ितों के लिए ब्रा बुनती है ये महिला, ताकि ना महसूस हो अधूरापन

दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता जा रहा है। लाखों की संख्या में औरतें इसकी शिकार हैं। ब्रेस्ट कैंसर की शिकार महिलाओं को कई बार इलाज के दौरान मैस्टेक्टॉमी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसमें स्तन काट कर अलग कर दिए जाते हैं। ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादातर मामलों में इलाज के दौरान यह प्रक्रिया अपनाई जाती है। जिन महिलाओं के स्तन काट कर हटा दिए जाते हैं, वे एक तरह का अधूरापन महसूस करती हैं। ऐसी महिलाओं के लिए वॉशिंगटन स्थित  Knitted Knockers Support Foundation (KKSF) ब्रेस्ट प्रोस्थेसिस बनाता है। ये वूल से बुने जाते हैं। KKSF की स्थापना साल 2011 में हुई थी। इस वॉलन्टियरी ऑर्गनाइजेशन के ब्रांच दुनिया भर हैं और इससे करीब 3,500 वॉलन्टियर्स जुड़ी हुई हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर के लिए साल भर में करीब 168,000 वुलेन ब्रा तैयार करती हैं। मलेशिया की रहने वाली महिला हो लंबे समय से इस संस्था से जुड़ी हैं और खाली समय में वुलेन ब्रा बुनने का काम करती हैं। यहां तक कि इंटरनेट सर्फिंग करते हुए भी वह यह काम जारी रखती हैं। दो बच्चों की मां हो का कहना है कि वह पिछले 5 दशकों से शौकिया तौर बुनाई का काम कर रही थीं, लेकिन कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए ब्रा बुन कर उन्हें काफी संतोष मिलता है। तस्वीरों में देखें कैसी होती है ये प्रोस्थेटिक ब्रा, जिसे पहन कर ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर महिलाएं बेहतर महसूस करती हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2020 5:56 AM IST

17
ब्रेस्ट कैंसर पीड़ितों के लिए ब्रा बुनती है ये महिला, ताकि ना महसूस हो अधूरापन
ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित रही महिलाओं के लिए बनाई जाने वाली वुलेन ब्रा को दिखाते हुए दो बुजुर्ग वॉलन्टियर।
27
एक बुजुर्ग महिला वुलेन ब्रा बुनती हुई। हर उम्र की महिलाएं फाउंडेशन से जुड़ कर इस काम में लगी हैं।
37
यह ब्रा काफी आरामदेह होती है। ब्रेस्ट कैंसर की शिकार जिन महिलाओं के स्तन काट कर निकाल दिए जाते हैं, उन्हें इस ब्रा से बेहतर तो महसूस होता ही है, उनका कॉन्फिडेंस भी बना रहता है।
47
ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर महिलाओं के लिए कलरफुल और डिजाइन वाली ब्रा भी तैयार की जाती है।
57
एक महिला वुलेन ब्रा दिखाते हुए। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान जिन महिलाओं के स्तन हटा दिए जाते हैं, उनके लिए यह ब्रा एक वरदान की तरह है।
67
वुलेन ब्रा तरह-तरह के रंगों और डिजाइन की बनाई जाती है, ताकि कैंसर सर्वाइवर महिलाएं बेहतर महसूस कर सकें।
77
फाउंडेशन से जुड़ी महिलाएं काफी सुंदर और कलरफुल ब्रा तैयार करती हैं। इनकी बिक्री ऑनलाइन होती है। इनकी कीमत बेहद कम होती है, क्योंकि इसका मकसद मुनाफा कमाना नहीं है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos