मां-बाप के जाते ही अकेले में मजा करना चाहता था 9 साल का बच्चा, बॉडी में इस छेद से अंदर घुसा लिया 5 इंच का तीर

Published : Jul 14, 2020, 05:39 PM ISTUpdated : Jul 15, 2020, 12:03 PM IST

हटके डेस्क: मेडिकल जगत में कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिन्हें देख डॉक्टर हैरान रह जाते हैं। कभी लोगों के पेट से मोबाइल का चार्जर मिलता है तो कभी जिन्दा मछली। ज्यादातर मामले चीन से ही सामने आते हैं। अब एक और मामला सामने आया है और वो भी चीन से ही सामने आया है। चीन में रहने वाले 9 साल के एक बच्चे के पेट में डॉक्टर्स को खेलने वाला तीर मिला।  उसे देख डॉक्टर्स हैरान हो गए। जब डॉक्टर्स ने जांच की तो पता चला कि ये तीर बच्चे ने अपने ऐनस के रास्ते अंदर घुसाया था। इसे बाहर निकालने के लिए डॉक्टर्स ने सर्जरी नहीं, बल्कि अपनाया दूसरा तरीका...   

PREV
17
मां-बाप के जाते ही अकेले में मजा करना चाहता था 9 साल का बच्चा, बॉडी में इस छेद से अंदर घुसा लिया 5 इंच का तीर

चीन में रहने वाले एक बच्चे के पेट से डॉक्टर्स ने 5 से 7 इंच लंबा तीर निकाला। ये तीर गलती से बच्चे ने अपने ऐनस के रास्ते घुसाई थी। 

27

बताया जा रहा है कि 9 साल के ये बच्चा घर में अकेला था जब ये घटना हुई। खेल-खेल में बच्चे ने पीछे से ये तीर अंदर घुसा लिया।  

37

डॉक्टर्स को ये तीर उसके पेट में जांच के दौरान दिखी। उसे पेट दर्द की शिकायत के बाद मां-बाप अस्पताल लेकर पहुंचे थे। 

47

मामला 30 जून का है जब बच्चे को उसके पेरेंट्स हाइन के पीपल्स अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बच्चे को तुरंत मेडिकल हेल्प की जरुरत थी। 

57

अस्पताल के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला कि घटना तब घटी जब 9 साल के बच्चे को अकेले छोड़कर उसके मां-बाप बाहर गए थे। 

67

बच्चे के मां-बाप तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि बच्चे के पेरेंट्स इसकी जानकारी कैसे हुई?

77

डॉक्टर्स ने बच्चे के पेट में पानी भरकर बिना सर्जरी के इस तीर को नेचुरल तरीके से बाहर निकलवा दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर ये तीर पेट में चुभ जाता तो बच्चे की जान को खतरा था। 

Recommended Stories