Live देखें कैसे हुआ 196 किलो के गोरिला का कोरोना टेस्ट, 8 लोगों ने मिलकर नाक में डाली इतनी मोटी पाइप

हटके डेस्क: कोरोना वायरस के कारण दुनिया में अब तक करोड़ों लोग संक्रमित हो गए हैं। साथ ही इससे मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। इस वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई, जहां साइंटिस्ट ने कहा कि चमगादड़ के मांस को खाने से ये वायरस इंसान में पहुंचा था। इसके बाद एक इंसान से दूसरे में ये फैलने लगा। कई बार ये भी खबर आई कि ये वायरस इंसान से जानवर में भी फ़ैल रहा है। हालांकि, इसका सबूत नहीं मिल पाया। इस बीच हाल ही में मियामी के एक चिड़ियाघर में एक गोरिला को सर्दी हुई। जिसके बाद उसका कोरोना  टेस्ट करवाया गया। इस टेस्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जहां से ये वायरल हो गई। गोरिला को बेहोश कर अस्पताल में उसका टेस्ट करवाया गया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2020 9:46 AM IST

111
Live देखें कैसे हुआ 196 किलो के गोरिला का कोरोना टेस्ट, 8 लोगों ने मिलकर नाक में डाली इतनी मोटी पाइप

मियामी के चिड़ियाघर में रहने वाले इस गोरिला का नाम शांगो है। शांगो का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई। 

211

31 साल के शांगो की तबियत अपने छोटे भाई 26 साल के बार्नी से लड़ाई के बाद खराब हो गई थी। वो घायल हो गया था। साथ ही उसे फीवर भी हो गया था। 

311

गोरिला का स्वैब लेते मेडिकल एक्सपर्ट्स। इस दौरान शांगो को बेहोश कर दिया गया था। 

411

स्वैब को निकालकर ट्यूब में भरते मेडिकल एक्सपर्ट्स। बाद में जब जांच की गई तो शांगो की रिपोर्ट निगेटिव आई।  

511

इस दौरान शांगो के कई और टेस्ट भी किये गए। इसमें टीबी भी शामिल है। हालांकि, साडी ही रिपोर्ट्स निगेटिव आई।  

611

भाई से लड़ाई के दौरान शांगो घायल हो गया था। उसके हाथ में चोट आ गई थी। इसका भी इलाज किया गया। 

711

ऑपरेशन थियेटर में कुछ इस तरह शांगो का घंटों परिक्षण हुआ। 

811

इस दौरान शांगो के लंग्स की भी जांच की गई। जहां-जहां चोट लगी थी, उसे सिला गया। 

911

शांगो के मुंह के अंदर की पूरी जांच की गई। उसके लार का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया।  

1011

शांगो का अल्ट्रासाउंड भी किया गया। डॉक्टर्स कोरोना का एक भी सिम्प्टम मिस नहीं करना चाहते थे।  उन्होंने कर तरह से शांगो की जांच की। 

1111

बता दें कि ऐसे कुछ मामले सामने आए जहां जानवरों में भी कोरोना देखने को मिला। ऐसे में ज़ू वाले शांगो के साथ किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos