मोहल्ले से अचानक गायब होने लगे चप्पल-जूते, चोरी कर उनके साथ संबंध बनाता था पागल

हटके डेस्क: थाइलैंड में पुलिस ने बुधवार को अजीब जुर्म के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाइलैंड में रहने वाले थीरपट कालिया ने अपने पड़ोस से 126 जोड़ी चप्पल जूते चुराए हैं। आरोपी को चप्पलों के साथ सेक्स और कडल करने की लत थी। पुलिस ने उसे गिराफ्तार कर लिया है और उसके पास से 126 जोड़ी चप्पल जूते बरामद किये हैं। आरोपी दो साल से पड़ोस से चप्पलें चुरा रहा था। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने हाल ही में इसकी शिकायत पुलिस से की थी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए आरोपी का घर तलाशा तो उसके घर से 126 जोड़ी चप्पलें बरामद की गईं।

Rohan Salodkar | Published : May 27, 2020 8:28 PM / Updated: May 28 2020, 12:47 PM IST
16
मोहल्ले से अचानक गायब होने लगे चप्पल-जूते, चोरी कर उनके साथ संबंध बनाता था पागल

थाईलैंड से सामने आए इस अजीबोगरीब मामले ने सभी को हैरान कर दिया। जब अचानक मोहल्ले से चप्पल गायब होने लगे तो लोग भी हैरान हो गए। उन्होंने सीसी टीवी फुटेज देखा, तब जाकर एक ही शख्स द्वारा इनकी चोरी करने का मामला सामने आया। 

26

शख्स की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि इस शख्स के लिए ऐसा करना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी उसे चप्पल चोरी के ही अपराध में गिरफ्तार किया जा चुका है। 

36

 पुलिस मामले की पूरी तरह जांच कर रही है। आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में ही रखा है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है। 

46

बताया जा रहा है कि कस्टडी में आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने माना कि 126 जोड़ी चप्पल उसने ही चुराए थे। लेकिन जब उसने इस चोरी के पीछे का कारण बताया तो सभी हैरान रह गए। 

56

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी किये गए चप्पल पहनकर अपने घर के पास घूमता था जिससे वह उत्तेजित हो जाता था। ये उसके लिए एक फैंटसी की तरह है। अपने दिए गए बयान में उसने पुलिस को बताया कि वह अपने प्लेजर के लिए चप्पलों के साथ कडलिंग करता था।

66

मामले का खुलासा तब हुआ जब एक के बाद एक मोहल्ले में चप्पलों की चोरी होने लगी। पड़ोसियों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बरामद की गई चप्पलों में हर ब्रांड और कलर की चप्पलें बरामद की गई हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos