3 घंटे पहले ही पैदा हुई थी बच्ची, आतंकियों ने उतार दी 2 गोलियां, लेकिन हुआ चमत्कार

हटके डेस्क। पिछले मंगलवार की सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दश्त-ए-बर्ची नेशनल हॉस्पिटल के मैटरनिटी वार्ड में आतंकियों ने भारी कत्लेआम मचाया। आईएसआईएस आतंकवादियों ने वहां अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 24 लोग मारे गए। मारे जाने वालों में गर्भवती महिलाएं, नर्सें और नवजात बच्चे शामिल थे। लेकिन इस भयंकर गोलीबारी में सिर्फ 3 घंटे पहले पैदा हुई एक बच्ची बच गई, जिसके पैरों में आतंकवादियों ने दो गोली मारी थी। कहावत है - जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। इस बच्ची के बारे में यही कहा जा सकता है। पैरों में दो गोलियां लगने के बावजूद उसका जिंदा बच जाना बहुत ही आश्चर्य की बात है। इस हमले में बच्ची की मां मारी गई। बच्ची का नाम उसकी मां के नाम पर ही नाजिया रखा गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर के उसके पैर से गोली निकाली और उसका इलाज किया। ये आतंकवादी बिल्डिंग में पुलिस अधिकारियों के यूनिफॉर्म में दाखिल हुए थे। बिल्डिंग में घुसते ही उन्होंने ग्रेनेड से हमला किया और फिर राइफल से गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले के दौरान भी कुछ प्रेग्नेंट महिलाओं ने बच्चों के जन्म दिया। आतंकवादियों के इस हमले में कई नवजात बच्चों के साथ एक दर्जन से ज्यादा पुरुष, महिलाएं और नर्सें घायल हो गईं। बाद में हमलावर भी मारे गए। बुरी तरह घायल इस नवजात बच्ची को इलाज के लिए काबुल के इंदिरा गांधी चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। इंदिरा गांधी चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर नूर उल-हक यूसुफजाई ने कहा कि जन्म लेने के महज 3 घंटे के बाद ही बच्ची को हमलावरों ने गोली मारी। इससे अमानवीय घटना और क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि बच्ची का ऑपरेशन सफल रहा है और बड़ी होने के बाद वह आसानी से चल-फिर सकती है। हालांकि, हॉस्पिटल पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन अमेरिका ने इसके पीछे आईएसआईएस के आतंकवादियों का हाथ बताया है। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2020 4:26 PM / Updated: May 17 2020, 08:51 AM IST
110
3  घंटे पहले ही पैदा हुई थी बच्ची,  आतंकियों ने उतार दी 2 गोलियां, लेकिन हुआ चमत्कार

पैदा होने के सिर्फ 3 घंटे के बाद ही आतंकवादियों ने इस बच्ची के पैरों में दो गोली मारी, बावजूद बच्ची का बाल बांका भी नहीं हुआ। बाद में ऑपरेशन कर के बच्ची को बचा लिया गया। 

210

मंगलवार की सुबह 3 आतंकवादी पुलिस के यूनिफॉर्म में अस्पताल में दाखिल हुए और उन्होंने ग्रेनेड फेंकने के बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। 

310

अचानक हुए इस हमले में नवजात बच्चों सहित 15 पुरुषों, महिलाएं और नर्सों की जान चली गई। बाद में आतंकवादी भी मारे गए। 

410

बाद में नवजातों को इलाज के लिए काबुल के इंदिरा गांधी चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में ले जाया गया। वहीं उस बच्ची का ऑपरेशन हुआ, जिसके पैर में दो गोलियां लगी थीं। 

510

कुछ नवजातों को इलाज के लिए काबुल के फ्रेंच मेडिकल इंस्टीट्यूट फॉर चिल्ड्रन में ले जाया गया। 

610

एक अफगानी महिला फिरोजा यूनिस ओमार ने करीब 20 नवजात शिशुओं को ब्रेस्टफीडिंग कराने की जिम्मेदारी ली, जिनकी मां की मौत हो गई थी। यह महिला डॉक्टर्स विदाउड बॉर्डर मैटरनिटी यूनिट के साथ जुड़ कर काम करती हैं। 

710

यह महिला अफगानिस्तान के इकोनॉमिक मिनिस्ट्री में काम करती हैं। इनका खुद का बच्चा 14 महीने का है। इन्होंने भी कुछ ऐसे बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराने की जिम्मेदारी ली है, जिनकी मां की आतंकी हमले में मौत हो गई है।  

810

एक नर्स आतंकी हमले में बच गए नवजात की देखभाल कर रही है। इस हमले के बाद कुछ बच्चों को काबुल के अतातुर्क हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो कुछ को इंदिरा गांधी चिल्ड्र्रन्स हॉस्पिटल में भेजा गया।

910

एक मां काबुल के अतातुर्क हॉस्पिटल में अपने नवजात बच्चे को दूध पिला रही है। 

1010

करीब 15 नवजात बच्चों की मां आतंकी हमले में मारी गईं। बुधवार को उनके परिवार वाले उनके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए बैठे हैं। एक मां जो अपने बच्चे के साथ हमले में बच गई, उसे दूध पिला रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos