कोरोना होते ही चमकने लगेगा ये फेस मास्क, दूर से ही पता चल जाएगा किसे है संक्रमण

हटके डेस्क। कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातर बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया में इससे 46 लाख, 28 हजार, 356 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 3 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक इस वायरस से बचाव के लिए कोई वैक्सीन और दवा नहीं बनाई जा सकी है। इस बीच, अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने एक ऐसा फेस मास्क बनाया है, जिससे इस बात का तुरंत पता चल जाएगा कि कोई कोरोना से इन्फेक्टेड है या नहीं। इस फेस मास्क को बनाने वाली रिसर्च टीम का दावा है कि इसे लगाने पर अगर कोई कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड होगा तो फेस मास्क चमकने लगेगा। रिसर्चर्स का कहना है कि उन्होंने इस फेस मास्क को बनाने में 2016 में विकसित की गई उस तकनीक का सहारा लिया है, जिसके जरिए जीका वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान की जाती थी। बताया जा रहा है कि इस फेस मास्क में सेंसर लगे हुए हैं। इनके जरिए आसानी से कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड लोगों की पहचान की जा सकती है। इस मास्क में जो सेंसर लगे हैं, उनके जरिए किसी व्यक्ति के साल्विया की जांच 3 घंटे के अंदर कर पता लगाया जा सकता है कि वह कोरोना से इन्फेक्टेड है या नहीं। इस हाईटेक मास्क को बनाने वाली टीम के प्रमुख शोधकर्ता जिम कॉलिन्स का कहना है कि इस मास्क का इस्तेमाल एयरपोर्ट्स और अस्पतालों के वेटिंग रूम में बैठे लोगों की जांच के लिए  किया जा सकता है। इसके अलावा, सार्वजनिक जगहों पर भी इस मास्क का इस्तेमाल कोरोना की जांच के लिए किया जा सकता है। रिसर्च टीम का कहना है कि गर्मियों के अंत तक यह मास्क लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन टीम छोटी होने के कारण बड़े पैमाने पर अभी इसका उत्पादन संभव नहीं है। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।   
 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2020 4:37 AM IST / Updated: May 17 2020, 08:52 AM IST

111
कोरोना होते ही चमकने लगेगा ये फेस मास्क, दूर से ही पता चल जाएगा किसे है संक्रमण

कोरोना वायरस के इन्फेक्शन से बचने के लिए फेस मास्क लगाना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, लेकिन इससे कोरोना वायरस के इन्फेक्शन का पता नहीं लगाया जा सकता था। इसके लिए सिर्फ यह जांच की जाती थी  कि किसी को फीवर है या नहीं। 

211

कोरोना वायरस के संक्रमण की जानकारी देने वाले मास्क को बनाने वाली टीम का कहना है कि इससे एयरपोर्ट्स और दूसरे सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना के संक्रमण के शिकार लोगों की जांच करने में आसानी होगी। इस मास्क में सेंसर लगे हैं, जिससे संक्रमित लोगों के पहने जाने पर मास्क ग्लो करने लगता है।   

311

फिलहाल, कोरोना की जांच के लिए मरीज के नाक और मुंह से साल्विया का सैंपल लिया जाता है। इस जांच का रिजल्ट आने में 24 घंटे का समय लग जाता है। लेकिन ज नया फेस मास्क रिसर्चर्स ने विकसित किया है, वह साल्विया की जांच 3 घंटे में कर कन्फर्म कर सकता है कि किसी को कोरोना का इन्फेक्शन है या नहीं। 

411

डॉक्टर्स और दूसरे हेल्थ साइंटिस्ट्स एक्सपेरिमेंट के दौरान पहले से हाईटेक फेस मास्क का इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन यह फेस मास्क अलग ही तरह का है। यह सुरक्षा देने के साथ इन्पेक्शन का भी पता लगा लेता है। 

511

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के फेस मास्क का यूज कर रहे हैं। 

611

हाईटेक फेस मास्क बनाने की प्रॉसेस में लगा एक टेक्नीशियन। इसमें कई तरह की कोडिंग करनी पड़ती है। 

711

यहां एक हाईटेक फेस मास्क के नमूने को दिखाया गया है। 

811

कोरोना वायरस महामारी फैलने के शुरुआती दौर में ही सभी लोगों के लिए फेस मास्क का यूज करना अनिवार्य कर दिया गया था।

911

साधारण फेस मास्क कोई भी आसानी से बना सकता है, लेकिन हाईटेक फेस मास्क बनाने के लिए कई तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके लिए काफी प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होती है। 

1011

कोरोना महामारी बढ़ने पर कई देशों में फेस मास्क की किल्लत की समस्या भी पैदा हो गई। 

1111

कोरोना महामारी दुनिया पर बहुत बड़ी मुसाबत बन कर आई है। छोटे-छोटे बच्चों को भी फेस मास्क लगाना पड़ रहा है। सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी है, लेकिन यह नया हाईटेक मास्क आने से नई उम्मीदें जगी हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos