3 महीने बाद चीन में खुले स्कूल-कॉलेज, बच्चों को कोरोना से बचाएगी यूनिफॉर्म में शामिल हुई ये खास टोपी

हटके डेस्क। चीन ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि उसने कोरोना वायरस महामारी पर काबू पा लिया है। वैसे, चीन की रूस से लगती सीमा पर कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ मामले सामने आए थे, लेकिन वुहान और दूसरे शहरों में लॉकडाउन हटा लिया गया। अब वहां सामान्य कामकाज शुरू हो गया है। वैसे, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की नीति का पालन करने के कहा जा रहा है, लेकिन कहीं आने-जाने पर अब रोक नहीं है। इसी बीच, 3 महीने के बाद चीन में स्कूल और कॉलेज खुले हैं। बच्चे स्कूल जाने लगे हैं, लेकिन सावधानी बरतते हुए उन्हें घर में बने खास तरह के हैट पहनने को दिए जा रहे हैं। इन हैट में एक मीटर लंबी स्टिक लगी हुई है, ताकि इसे पहनने के बाद बच्चे एक-दूसरे से दूर रह सकें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन हो सके। हैट पहने और मास्क लगाए क्लास में बैठे ये बच्चे बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। इसी के साथ चीन में कॉलेज भी खुल गए हैं। वहां भी स्टूडेंट्स और स्टाफ को काफी सुरक्षा बरतनी पड़ रही है। मास्क पहनना सबों के लिए जरूरी है, साथ ही हाथ साफ करने के लिए हर जगह सैनिटाइजर रखा गया है। स्टूडेंट्स फीवर चेक कर सकें, इसके लिए भी इक्विपमेंट्स वहां रखे गए हैं। तस्वीरों में देखें चीन में स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद कैसा है माहौल।   

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2020 10:50 AM IST / Updated: Apr 29 2020, 11:50 AM IST

112
3 महीने बाद चीन में खुले स्कूल-कॉलेज, बच्चों को कोरोना से बचाएगी यूनिफॉर्म में शामिल हुई ये खास टोपी

स्कूल जाने वाले बच्चों को घर में बनाई गई एक खास टोपी पहनने को दी गई है, जिसमें लंबी स्टिक लगी हुई है। इससे बच्चे एक-दूसरे के करीब नहीं आ पाएंगे। साथ ही, सभी बच्चों को मास्क पहनने के लिए दिया गया है। 

212

चीन में कॉलेज भी खुल गए हैं। स्टूडेंट्स क्लास अटेंड करने के लिए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें मास्क पहनने के साथ सुरक्षा के दूसरे जरूरी उपाय करने पड़ रहे हैं। 

312

चीन में एक हाईस्कूल की क्लास में बैठे स्टूडेंट्स। सभी स्टूटेंड्स के अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है और सबों ने मास्क पहन रखे हैं। 

412

एक हाईस्कूल में क्लास में जाने से पहले स्टूडेंट्स सैनिटाइजर से हाथ साफ कर रहे हैं।

512

लॉकडाउन टूटने के बाद एक महिला को सैनिटाइज करते हेल्थ वर्कर्स। 

612

चीन के एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का भव्य प्रवेश द्वार। यहां अब स्टूडेंट्स वापस लौटने लगे हैं। 

712

चीन के एक स्कूल में बच्चे को तस्वीर के जरिए पढ़ाती टीचर। दोनों ने मास्क पहन रखे हैं। 

812

चीन के शिक्षण संस्थानों में एंट्री पर ही स्टूडेंट्स और स्टाफ की जांच की जा रही है। इसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की परमिशन दी जाती है। 

912

;चीन के स्कूलों में फीवर जांच करने के लिए भी मशीनें लगाई गई हैं। स्टूडेंट्स और स्टाफ थोड़ी भी दिक्कत महसूस होने पर बुखार चेक कर सकते हैं। 

1012

चीन के एक हाईस्कूल में पढ़ाई का काम चल रहा है। एक टीचर जहां ब्लैकबोर्ड पर बच्चों को पढ़ा रहे हैं, महिला शिक्षक बच्चों की कापियां चेक कर रही हैं। 

1112

स्कूल में एक लड़की सैनिटाइजर से अपने हात साफ कर रही है। सबों ने मास्क पहन रखे हैं। 

1212

क्लास में ध्यान से ब्लैकबोर्ड की तरफ देखती एक स्टूडेंट। क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos