हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। इस कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल कर वायरस से बचाव कर रहे हैं। जब कोरोना ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब शुरूआती दौर में सर्दी-खासी और बुखार इसके लक्षण थे। इसके बाद शरीर में रैशेस पड़ना, खाने का स्वाद चला जाना और किसी चीज की खुशबू ना आने को कोरोना के लक्षण में शामिल किया गया। लेकिन अब इस वायरस का एक नया सिम्प्टम देखने को मिल रहा है। अब कोरोना मरीजों ने गंजेपन की शिकायत की है। कोरोना वायरस का शिकार हुए कई मरीज ठीक होने के बाद गंजे हो गए। यूके के एसेक्स में रहने वाली 30 साल की एक महिला ने कोरोना के कारण अपने गंजेपन की तस्वीरें लोगों के साथ शेयर की।