कोरोना वायरस के कहर ने दुनिया की तस्वीर बदल दी है। अब चहल-पहल की जगह हर जगह सन्नाटा फैला है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से शायद ही कोई बाहर दिखाई पड़ता हो। गलियां, सड़कें और खेल के मैदान सूने पड़े हैं। स्कूल बंद कर दिए जाने से स्कूल बसें कतारों में खाली खड़ी दिखाई पड़ती हैं। हमेशा भीड़ से भरे रहने वाले बाजारों में कोई नजर नहीं आता। ग्रॉसरी की दुकानों पर लोग दूर-दूर से जरूरत की चीजें खरीद रहे हैं। पार्कों में कोई नजर नहीं आता। कोरोना वायरस ने जिंदगी जीने के तरीके को बदल दिया है। हर आदमी अकेले घर में कैद रहने को मजबूर हो गया है। ऐसे में, मशहूर फोटोग्राफर डेविड गोल्डमान ने कुछ ऐसी तस्वीरें खींची हैं, जिनसे पता चलता है कि दुनिया की हालत कैसी हो गई है। ये तस्वीरें आसमान से ली गई हैं।