कोरोना के बीच इस एयरलाइन ने शुरू की उड़ानें, अब ऐसे कपड़ों में आपका स्वागत करेंगी एयर होस्टेस

हटके डेस्क: दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है। इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार जा चुका है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख पार कर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के कारण दुनिया के कई देश कई महीनों से लॉकडाउन हैं। हर देश ने अपने यहां विमान सेवा के अलावा हर तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोक लगाई हुई है। इस बीच अब मलेशिया में 29 अप्रैल से एयर एशिया ने डोमेस्टिक हवाई सुविधा शुरू कर दी। लेकिन इस सुविधा के साथ कई नियम-कानून भी जारी किये गए हैं। इस एयरलाइन का मुख्य उद्देश्य अपने परिवार से दूर फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाना है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 10:56 AM IST
110
कोरोना के बीच इस एयरलाइन ने शुरू की उड़ानें, अब ऐसे कपड़ों में आपका स्वागत करेंगी एयर होस्टेस

29 अप्रैल से एयर एशिया के प्लेन फिर से आसमान में उड़ते देखे जाने लगे। लेकिन इसके साथ ही यात्रियों को कई तरह के नियम भी मानने होंगे। 

210

सभी यात्रियों को अपना खुद का मास्क लेकर आना है और उसे यात्रा से पहले, दौरान और बाद में लगाए रखना है। इसमें सामान चेक इन और बैग कलेक्शन का समय भी शामिल है। 

310

जो भी यात्री मास्क लगाकर नहीं आएगा, उसे प्लेन में बोर्ड  करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। एयर एशिया के चीफ सेफ्टी अफसर ने बताया कि यात्रा के दौरान हर तरह की सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा।  
 

410

एयर एशिया ने केबिन क्रू की सुविधा के लिए ख़ास तरह का यूनिफॉर्म डिजाइन करवाया है। इस ड्रेस का रंग कंपनी के लाल रंग पर आधारित है। 

510

ये सूट फिलिपिनो फैशन द्वारा बनाया गया है। इसका डिजाइन Puey Quiñones ने किया है। इसमें एयर होस्टेस की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। 

610

फ्लाइट अटेंडेंट्स को ये सूट डोमेस्टिक फ्लाइट और इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान पहनना होगा।   अभी इस देश ने सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू की है।   
 

710

कोविड 19 को देखते हुए अब यात्रा के दौरान सिर्फ 7 केजी का बैग ले जाना अलाउड होगा। ताकि वायरस के फैलने के कोई खतरा ना हो। 
 

810

एयर एशिया फ्लाइट के दौरान WHO द्वारा जारी सारे गाइडलाइन्स को फॉलो करेगा। 

910

 बता दें कि अन्य सही देशों की तरह मलेशिया में भी लॉकडाउन लगाया गया है  .अब जाकर इस देश ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू करने  की घोषणा की है। हालांकि, भारत में अभी इसकी उममीद कम है।  

1010

पहले कुछ ऐसी होती थी एयर एशिया के फ्लाइट अटेंडेंट की यूनिफॉर्म। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos