हटके डेस्क। साउथ कोरिया के यूनिफिकेशन मिनिस्टर ने एक अहम खुलासा करते हुए कहा है कि नॉर्थ कोरिया का डिक्टेटर किम जोंग उन न तो बीमार है और न ही उसकी डेथ हुई है, जैसा कि पिछले दिनों मीडिया में दावा किया जा रहा था। साउथ कोरिया ने कहा है कि किम जोंग उन के लोकेशन का पता चल गया है। साउथ कोरिया के मिनिस्टर का कहना है कि किम जोंग उन कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए छुप गया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में किम के शामिल नहीं होने से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह गंभीर रूप से बीमार है। कहा जा रहा था कि उसके हार्ट की सर्जरी हुई है, जिसके बाद वह कोमा में चला गया। किम के ब्रेन डेड होने की बात भी कही जा रही थी। चीन ने किम का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी नॉर्थ कोरिया भेजी थी। लेकिन साउथ कोरिया पहले से ही यह कह रहा था कि किम जोंग उन बीमार नहीं है। अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने भी कहा था कि किम के बीमार होने और उसकी मौत की खबरें झूठी हैं। बावजूद इसके किम की बीमारी और मौत की खबरें आने के बाद अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया में मॉनिटरिंग करने के लिए अपने 5 जासूसी प्लेन भेजे थे। साउथ कोरिया ने कहा है कि उसे किम की लोकेशन का पता है, लेकिन उसने इसका खुलासा नहीं किया है। देखें किम जोंग उन से जुड़ी तस्वीरें।
15 अप्रैल को प्योंगयांग में आयोजित नॉर्थ कोरिया के फाउंडर किम II सिंग के 108वें जन्मदिन समारोह में किम जोंग उन नजर नहीं आया था। इसके बाद से ही उसके गंभीर रूप से बीमार होने और मौत की खबरों को हवा मिली।
211
किम जोंग उन के बीमार होने की खबरों के बाद अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया में 5 स्पाई एयरक्राफ्ट भेजा है। यह बीचएयरक्राफ्ट RC-12 नॉर्थ कोरिया के इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन को मॉनिटर करने के लिए भेजा गया है।
311
यह EO-5C क्रेजी हॉक एयरक्राफ्ट भी नॉर्थ कोरिया के इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन को मॉनिटर करने के लिए अमेरिका ने भेजा है।
411
किम जोंग उन का बेटा 10 साल का है। उसकी मौत की जब खबर फैली तो कयास लगाए जाने लगे कि किम की बहन नॉर्थ कोरिया की सत्ता संभाल सकती है।
511
एक कन्सट्रक्शन साइट पर अपने अफसरों और सैन्य अधिकारियों से चर्चा कर रहा किम जोंग उन।
611
किम जोंग उन अपनी प्राइवेट ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करता है। कहा जाता है कि उसकी प्राइवेट ट्रेन में भोग-विलास और अय्याशी की पूरी व्यवस्था है।
711
बहुत ज्यादा शराब पीने से किम का वजन काफी बढ़ गया है। उसे हार्ट से जुड़ी और दूसरी भी कई गंभीर बीमारियां हैं।
811
अपने भरोसेमंद अफसरों और सैन्य अधिकारियों के साथ किम जोंग उन। यह अब तक के तानाशाहों में बेहद क्रूर माना जाता है।
911
अमेरिका के लगातार विरोध और धमकियों के बावजूद किम ने कई परमाणु विस्फोट किए। प्योंगयांग में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प रके साथ किम जोंग उन।
1011
तानाशाह किम जोंग उन की एक खास ही तस्वीर। इस तस्वीर में किम काफी खुश नजर आ रहा है।
1111
किम जोंग उन महिला सैनिकों के साथ एक समारोह में। किम की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला सैनिकों की टुकड़ी पर ही है। उसके प्राइवेट बॉडीगार्ड्स में भी महिलाएं ही शामिल हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News