दावा: अब कभी खत्म नहीं होगा कोरोना, हर साल जनवरी में लौटकर आएगी ये महामारी

हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने अब लोगों की जिंदगी पूरी तरह बदल दी है। इस वायरस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सीखा दिया। संक्रमण से फैलने वाले इस वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी। वायरस ने अभी तक 30 लाख लोगों को संक्रमित कर दिया है। मौत का आंकड़ा दो लाख पार है, जो तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वायरस का कोई इलाज नहीं बना है। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने दावा किया है कि सितंबर तक इसका वैक्सीन मार्केट में उतार दिया जाएगा। लेकिन WHO ने लोगों से किसी तरह की उम्मीद ना रखने की बात भी कही है। इस बीच अब चीन के साइंटिस्ट्स ने एक ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। चीन के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि कोरोना कभी खत्म नहीं होगा। ये सीजनल फ्लू की तरह हर साल लौट कर आएगा और तबाही मचाएगा। जानें रिसर्च की अन्य बातें... 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 6:14 AM IST / Updated: Apr 29 2020, 05:56 PM IST

110
दावा: अब कभी खत्म नहीं होगा कोरोना, हर साल जनवरी में लौटकर आएगी ये महामारी

चाइनीज रिसर्चर्स ने दावा किया है कि दुनिया से अब कोरोना कभी खत्म नहीं होगा। ये वायरस सीजनल फ्लू की तरह हो जाएगा जो हर साल लौटकर आएगा।  
 

210

बीजिंग में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन के वायरल एंड मेडिकल रिसर्चर्स ने कहा कि कोविड 19 सार्स की तरह खत्म नहीं होगा। ये वायरस एक से दूसरे में फैलता है। ऐसे में इसका साइकिल खत्म नहीं होगा।  
 

310

इसका मतलब है कि ये वायरस एक से दूसरे में फैलता ही जाएगा। बिना सामने वाले को पता चले कि उसे कोरोना है, वो दूसरों में इसे फैलाता जाएगा। 

410

अब कोरोना ने जो रूप लिया है, उसमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे। ऐसे में लोगों को पता भी नहीं चल पाएगा कि उन्हें कोरोना है। इसे असिम्पटोमैटिक टाइप कहा जा रहा है। 

510

चीनी रिसर्चर्स ने कहा कि अब कोरोना सीजनल फ्लू की तरह बन जाएगा। सर्दी-खांसी इसके लक्षण हो सकते हैं। लेकिन इनके बिना भी शख्स कोरोना पॉजिटिव हो सकता है।  

610

चीन अकादमी ऑफ़ मेडिकल साइंस के इंस्टीट्यूट ऑफ पैथोजन बायोलॉजी के डायरेक्टर जिन की के मुताबिक ये महामारी अब लंबे समय तक रहेगा। ये सीजनल फ्लू की तरह इंसान के साथ अब रहेगा।  

710

दुनिया के कई देशों के डॉक्टर्स ने भी इस बात में हामी भरी है कि ये वायरस कभी खत्म होगा। लॉकडाउन और बाकी स्ट्रीक मेजर्स के बावजूद भी ये वायरस फैलता जाएगा। 

810

वहीं ब्लूमबर्ग, जो कि चीन के मशहूर रिसर्चर्स हैं, उन्होंने भी कहा कि ये बात बिल्कुल गलत है कि गर्मियों में ये वायरस आतंक फैलाना कम कर देगा। 
 

910

दरअसल, कई लोगों को ये उम्मीद है कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, वैसे-वैसे वायरस का असर कम होगा। लेकिन पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट हॉस्पिटल के इन्फेक्शस डिसीज डिपार्टमेंट के हेड ने कहा कि ये सच है कि कोरोना वायरस गर्मी नहीं झेल पाता। ये वायरस अगर आधे घंटे तक 36 डिग्री सेल्सियस में रहे, तो मर जाता है। लेकिन इतनी गर्मी कभी नहीं पड़ेगी।  

1010

कई लोग इस बात के चक्कर में खुद को धूप में टॉर्चर कर रहे हैं। इससे उनमें स्किन कैंसर का खतरा बढ़ गया है। वहीं कुछ लोग कोरोना को मारने के लिए डिसइंफेक्टेंट पी रहे हैं। ये भी खतरनाक है। ऐसा करने से भी जान मुश्किल में पड़ सकती है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos