हटके डेस्क: समय के साथ हर देश अपनी करेंसी में बदलाव करता रहता है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। डिमॉनेटाइजेशन के जरिये अचानक पुराने नोट पर रोक लगाकर नए नोट लागू होते हुए हम सबने देखा था। समय के साथ भारत में छपते नोटों का रूप बदलता आया है। कई बार पुराने नोट पूरी तरह रोक दिए जाते हैं तो कई बार धीरे-धीरे अपने आप ही उनका चलन बंद हो जाता है। इन नोटों को लेकर लोगों को साफ़ जानकारी नहीं मिल पाती। इन्हीं में शामिल हैं 1, 2 और पांच के नोट। जी हां, आज के समय में ये नोट छपते तो नहीं है, क्यूँकि आरबीआई को ऐसा लगता है कि अब इनकी जरुरत नहीं है। लेकिन इसके साथ ही आपको बता दें कि ये नोट अभी भी कई लोगों के पास मौजूद है। ऐसे में उन्हें पता ही नहीं है कि इन नोटों का करें क्या? आज हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं।