क्या आप भी लॉकडाउन में मंगवा रहे पिज्जा? ना मास्क, ना ग्लव्स, ऐसे लापरवाही में काम कर रहे वर्कर

लॉकडाउन के दौरान काफी लोग ऑनलाइन फूड मंगवा रहे हैं। लेकिन इससे कोरोना वायरस के इन्फेक्शन का खतरा है, क्योंकि जो स्टोर ऑनलाइन फूड प्रोवाइड करा रहे हैं, वहां हाइजीन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इंग्लैंड के साउथम्पटन में डोमिनॉज पिज्जा के स्टोर खुले हैं और वहां से लोग ऑनलाइन पिज्जा मंगवा सकते हैं। लेकिन वहां के दो पिज्जा स्टोर में देखा गया कि स्टाफ साफ-सफाई और सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रहे हैं। इसी तरह, केंट के फोल्कस्टोन में भी डोमिनॉज के पिज्जा स्टोर में यह देखा गया कि स्टाफ सेफ्टी गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं कर रहे हैं। न तो किचन में साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है और न ही पिज्जा डिलिवरी करने वाले ड्राइवर सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं। इंग्लैंड में सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए डोमिनॉज को अपने स्टोर खुले रखने की परमिशन दी है, ताकि लोग ऑनलाइन खाने की चीजें मंगवा सकें। वहीं, मैकडोनाल्ड, पिज्जा एक्सप्रेस और केफीएस पूरी तरह से बंद है। यह देखा गया कि डोमिनॉज के स्टोर में स्टाफ ना तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही ग्लव्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। काम करने के दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को भी फॉलो नहीं कर रहे। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सरकार ने कहा है कि इन स्टोरों में हाइजीन का पूरी तरह से ख्याल रखना होगा, तभी उन्हें काम करने की इजाजत दी जा सकती है। तस्वीरों में देखें किस हाल में काम कर रहा है स्टाफ।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 7:12 AM IST / Updated: Apr 14 2020, 02:40 PM IST
111
क्या आप भी लॉकडाउन में मंगवा रहे पिज्जा? ना मास्क, ना ग्लव्स, ऐसे लापरवाही में काम कर रहे वर्कर
इंग्लैंड के साउथम्पटन में एक डोमिनॉज पिज्जा स्टोर में हाइजीन का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इससे कोरोना का इन्फेक्शन बढ़ सकता है।
211
किचन स्टाफ और डिलिवरी ड्राइवर्स सोशल डिस्टेंसिग के रूल्स को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
311
इस डिलिवरी आउटलेट को खुला रखने की इजाजत दी गई है, जबकि मैकडोनाल्ड और केएफसी के स्टोर पूरी तरह से बंद हैं।
411
डोमिनॉज ने कहा है कि वह सैनिटेशन औक दूसरे सुरक्षा के उपायों पर ध्यान दे रहा है, लेकिन तस्वीर में स्टाफ बिना मास्क और ग्लव्स के दिखाई पड़ रहे हैं।
511
इस तस्वीर में साफ दिखाई पड़ रहा है कि वर्कर सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को फॉलो नहीं कर रहे हैं। इससे वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
611
साउथम्पटन में डोमिनॉज के मैनेजमेंट का कहना है कि वह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन और सरकार के निर्देशों का पालन कर रहा है।
711
केंट के फ्लोकस्टोन में डोमिनॉज स्टोर के किचन का हाल। यहां काम कर रही इन औरतों ने न तो मास्क पहन रखें हैं, ना ही ग्लव्स लगाया है और एक-दूसरे के काफी करीब भी नजर आ रही हैं।
811
फोल्कस्टोन के डोमिनॉज पिज्जा स्टोर के वर्कर। ये सेफ्टी के किसी रूल को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
911
फोल्कस्टोन के इस डोमिनॉज पिज्जा स्टोर में वर्कर एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं। जाहिर है, वे सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
1011
फोल्कस्टोन में पिज्जा डिलिवरी फर्म के किचन में काम में लगा स्टाफ। इन स्टोर्स को कोरोना महामारी के दौरान पिज्जा डिलिवरी की छूट दी गई है।
1111
फोल्कस्टोन के डोमिनॉज पिज्जा स्टोर के किचन में काम कर रहा स्टाफ। इन्हें पिज्जा डिलिवरी करने की सरकार से इजाजत मिली हुई है। लेकिन चिंता की बात यह है कि ये सुरक्षा के उपाय नहीं अपना रहे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos