हटके डेस्क: साल 2020 कई मायनों में अलग साबित हो रहा है। इस साल की शुरुआत ऑस्ट्रलिया के जंगलों से शुरू हुई। इसके बाद कोरोना ने कहर बरपाना शुरू किया। अब इस वायरस की वजह से दुनिया धीरे-धीरे शमशान घाट में बदलती जा रही है। ना सिर्फ धरती पर बल्कि अंतरिक्ष में भी इस साल कई तरह की अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल रही है। अब फ्रांस के पीएसएल यूनिवर्सिटी की एक टीम ने दावा किया है कि अंतरिक्ष में एक नया ग्रह बन रहा है। ये नया ग्रह AB ऑरिगै नाम के नए तारे के पास देखा गया। एस्ट्रोनॉमर्स ने इस नए ग्रह को काफी अजीबोगरीब भी बताया....