हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने जमकर उत्पात मचाया है। पूरी दुनिया में अभी कोरोना के कुल 2 लाख 24 हजार संक्रमित मरीज हैं। जबकि मौत का आंकड़ा 66 हजार 502 पहुंच चुका है। इस खतरनाक वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। जिस कारण इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई देशों को लॉकडाउन किया जा चुका है। दुनिया के कई देश इस वायरस के खात्मे के लिए दवा ढूंढ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी को सफलता नहीं मिली है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स ने वायरस का इलाज ढूंढ लेने का दावा किया है। उनका दावा है कि जो इलाज उन्होंने ढूंढा है, उससे मात्र 48 घंटे में कोरोना का मरीज ठीक हो जाएगा।