हटके डेस्क: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले को भारत में कई रंग दिए गए। इसमें डिप्रेशन भी एक पार्ट था। जब इंसान डिप्रेशन में जाता है तो उसकी कैसी हालत होती है, हम सिर्फ इसकी कल्पना ही कर सकते हैं। डिप्रेस इंसान के दिमाग में खुद को खत्म तक कर लेने की भावना आ जाती है। हाल ही में उज्बेकिस्तान में जन्में एक फोटोग्राफर आर्सेनिय निस्खोदिमोव ने डिप्रेशन में लोगों का हाल दिखाती अपनी फोटो सीरीज जारी की। उसकी तस्वीरों को इजिप्ट में सम्मान दिया गया साथ ही उसने अपनी पांच विजेता तस्वीरो के जरिये कुल 14 लाख 77 हजार रुपये जीते। जिस पांच तस्वीरों के संग्रह ने ये इनाम जीता, उसे फोटोग्राफर ने प्रोजाक नाम दिया। इसमें उसने डिप्रेशन में इंसान का हाल, उसके दिमाग में उठ रहे बवंडर को दिखाया।