Published : Aug 20, 2020, 03:38 PM ISTUpdated : Aug 20, 2020, 05:58 PM IST
हटके डेस्क: सोशल मीडिया ऐसी जगह है जहां किसी की भी किस्मत पलट जाती है। जिस इंसान को थोड़ी देर पहले कोई नहीं जानता वो भी अचानक मशहूर हो जाता है। सोशल मीडिया किसी को भी देखते ही देखते सेलिब्रिटी बना देता है। हाल ही में एक गरीब परिवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई। इस तस्वीर में एक पिता की गोद में उसका बच्चा और खेत में खड़ी उसकी मां नजर आई। लेकिन अचानक ही ये तस्वीर ख़ास बन गई। एक आर्टिस्ट ने इस तस्वीर पर नजर क्या डाली, इसकी तकदीर ही बदल गई। इस आर्टिस्ट के एक कमाल से बेहद नॉर्मल नजर आ रही ये तस्वीर खास बन गई...
सोशल मीडिया पर आपको अभी ये तस्वीर कई जगह नजर आ रही होगी। चाहे फेसबुक खोलें या इंस्टाग्राम ये तस्वीर आपकी भी नजर के सामने से गुजरी होगी।
26
तस्वीर में दिख रहा है कृष्ण परिवार। एक आम परिवार, जो गरीब है। ट्वीटर पर इस तस्वीर को @krishhhna हैंडल से शेयर किया गया। इसमें लिखा गया कि हम एक गांव से हैं। क्या आप हमारी तस्वीर को कृष्णा के परिवार में बदल सकते हैं?
36
इस ट्वीट का जवाब आया @karanacharya नाम के हैंडल से। उसने तस्वीर की कायापलट कर दी। बच्चे को नन्हे कान्हा और बैकग्राउंड को द्वारका में बदल उसने सच में परिवार को कृष्ण परिवार में बदल दिया।
46
इस मेकओवर की काफी तारीफ की जा रही है। इस तस्वीर को सबसे पहले 18 अगस्त को शेयर किया गया था। तब से अभी तक इसे हजारों बार री-ट्वीट और लाखों बार लाइक किया जा चुका है।
56
इस तस्वीर के बाद आर्टिस्ट करण आचार्य की काफी तारीफ हो रही है। वो अपने अद्भुत आर्ट के लिए मशहूर है। नॉर्मल सी तस्वीर को ख़ास बनाकर उन्होंने काफी चर्चा बटोरी है।
66
आर्टिस्ट की कलाकारी का एक और नमूना। लोग इन्हें अपनी सिंपल तस्वीर भेजते हैं और ये इसे ख़ास बना देते हैं। इनके आर्ट वर्क की काफी तारीफ हो रही है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News