हटके डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया तबाही की कगार पर है। जनवरी से दुनिया में फैलने वाले इस वायरस की वजह से अभी तक लाखों की मौत हो चुकी है। जबकि करोड़ों इससे संक्रमित हो चुके हैं। इतना ही नहीं, इस वायरस की वजह से दुनिया भी काफी पीछे चली गई है। अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिला है। दुनिया को 2020 की शुरुआत तक इस वायरस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन अचानक ही ये वायरस महामारी बनकर फ़ैल गया। लेकिन आपको बता दें कि कोरोना की भविष्यवाणी आज से 94 साल पहले ही हो गई थी। और ये भविष्यवाणी उस शख्स ने की थी जिसकी आज तक की सारी भविष्यवाणियां सच साबित हुई। चाहे वो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला हो या राजकुमारी डायना की मौत। इस बाबा की सारी भविष्यवाणियां सच साबित हुई है।
बाबा वेंगा के बारे में आपने कई बार सुना होगा। आंखों से देख ना पाने के बाद भी इस बाबा की हर भविष्यवाणी सच साबित हुई है। बाबा वेंगा ने कोरोना की भविष्यवाणी आज से 94 साल पहले कर दी थी।
27
बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था। उसके बाद मात्र 12 साल की उम्र में आए एक तूफ़ान के बाद उन्होंने अपनी आंखें खो दी थी।
37
अपनी दोनों आंखों की शक्ति खोने के बाद बाबा वेंगा को अहसास हुआ कि वो भविष्य देख सकते हैं। इसके बाद 1966 में उनकी मौत हो गई।
47
मरने से पहले बाबा वेंगा ने 100 भविष्यवाणी की थी। इसमें साल 2020 को लेकर की गई कई भविष्यवाणियां शामिल है, जो एक-एक करके सच साबित होती जा रही है।
57
बाबा वेंगा ने 94 साल पहले ही बता दिया था कि 2020 में दुनिया को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि 2020 में धरती पर प्रलय आएगा और महामारी फ़ैल जाएगी।
67
कोरोना ने इसे सच साबित कर दिया। साथ ही बाबा वेंगा ने ये भी कहा था कि इस साल चीन बेहद शक्तिशाली देश के रूप में उभरेगा। और वही हो रहा है।
77
बता दें कि बाबा वेंगा बुल्गारिया में पैदा हुए थे। उन्होंने अभी तक जितनी भी भविष्यवाणियां की सब सच साबित हुई है।