बेहद खूबसूरत हैं भारत पाकिस्तान के बीच बने ये बॉर्डर, हिंसा की जगह फैला है अमन

Published : Jan 07, 2020, 10:55 AM ISTUpdated : Jan 07, 2020, 03:07 PM IST

हटके डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव किसी से छिपा नहीं है। इन देशों के बीच बने बॉर्डर पर आए दिन सीजफायर होता रहता है। पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर क्रॉस कर भारतीय सेना पर हमला करने की कई खबरें सामने आती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दो देशों के बीच कुछ ऐसे भी बॉर्डर हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। इन बॉर्डरों पर खून-खराबा नहीं, बल्कि बेहद शांति रहती है। आज हम आपको ऐसे ही बॉर्डर्स की फोटोज दिखाने जा रहे हैं। 

PREV
16
बेहद खूबसूरत हैं भारत पाकिस्तान के बीच बने ये बॉर्डर, हिंसा की जगह फैला है अमन
चखोटी गांव यह गांव पाक अधिकृत कश्मीर में है जोकि भारत पाक बॉर्डर पर झेलम नदी के किनारे बसा हुआ है।झेलम नदी का एक किनारा भारतीय कश्मीर में है तो दूसरा पाकिस्तानी कश्मीर में।
26
अमृतसर स्थित वाघा गांव पाकिस्तान के लाहौर के बीच जीटी रोड पर स्थित है।भारत और पाकिस्तान के बीच रोड से बॉर्डर यहीं से पार किया जा सकता है। इस बॉर्डर पर हर शाम दोनों देशों के बीच रीट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों की तादाद में दोनों देशों से लोग आते हैं।
36
सुचेतगढ़ जम्मू के साम्बा सेक्टर पर स्थित है। यह एक बेहद ही संवेदशील जगह है, यहां आये दिन फायरिंग होती रहती है।बंटवारे से पहले यह इलाका सियालकोट जाने का सीधा रास्ता था।
46
राजस्थान स्थित जैसलमेर बॉर्डर पहुँचने के लिए पहले आपको भारतीय मिलिट्री से इजाजत लेनी होगी। जैसलमेर से यह बॉर्डर करीबन 102 किमी की दूरी पर स्थित है।यहां एक लोंगेवाला शहर है, जहां 1971 का इंडो पाक का युद्ध हुआ था..जिसमे भारत की जीत हुई थी। बता दें फिल्म बॉर्डर की शूटिंग भी यहीं थी।
56
पीओके का कैरन सेक्टर एक पर्यटक स्थल है..यहां ऊपर नीलम नदी बहती है। नदी के एक ओर भारतीय कश्मीर है तो दूसरी ओर पाक अधिकृत कश्मीर है। नदी के दोनों तरफ के गांव वाले पाकिस्तान कैरन और भारतीय कैरन के नाम से जानते हैं।
66
रण ऑफ़ कच्छ गुजरात में स्थित है और भारत पाकिस्तान का बॉर्डर है। यहां चौबीस घंटे बीएसऍफ़ के जवां मुस्तैदी से ड्यूटी पर खड़े रहते हैं।इस बॉर्डर पर एक तरफ राजस्थान का थर रेगिस्तान है तो दोसोरी और पाकिस्तान का सिंध प्रोविंस है। रण और कच्छ को देखने हर साल लाखो पर्यटक पहुंचते हैं। यहां चांदनी रात में रेत सफेद खूबसूरत चादर नजर आती है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories